ताज़ा खबर
Home / Uttar Pradesh / प्रयागराज में होलिका दहन के बवाल में मुकदमा, ACP ने चार पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर

प्रयागराज में होलिका दहन के बवाल में मुकदमा, ACP ने चार पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर

प्रयागराज। होलिका दहन को लेकर गुरुवार रात दो समुदाय के लोगों के बीच झड़प के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष व उनके साथी की पिटाई कर दी गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने पर लाकर हवालात में बंद कर दिया। भाजपाइयों ने दूसरे पक्ष के लोगों को हवालात से निकालकर छोड़ने का आरोप लगाते हुए पुलिस के विरुद्ध जमकर हंगामा किया। 

एसीपी फूलपुर व डीसीपी गंगानगर ने आक्रोशित भाजपा समर्थकों को शांत कराने की कोशिश की लेकिन वे थाना प्रभारी पर कार्रवाई तथा अन्य आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे। आखिरकार मारपीट के आरोपितों पर मुकदमा दर्ज करते हुए दो दरोगा तथा दो सिपाहियों को काम में ढिलाई के कारण लाइन हाजिर कर दिया। थाना प्रभारी वीरेंद्र मिश्र के भी जांच का आदेश दिया। 

होलिका दहन को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद

मऊआइमा थाना क्षेत्र के कटरा दयाराम बागी गांव में होलिका दहन के लिए गुरुवार शाम हिंदू और मुस्लिम पक्ष के बीच विवाद शुरू हो गया। मुस्लिम पक्ष का कहना था कि वहां होलिका दहन नहीं होता रहा है। आरोप है कि मुस्लिम पक्ष के लोगों ने भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र सरोज व उनके साथी सतीश चंद्र को लाठी-डंडे से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जेब से पैसे भी निकाल लिए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास किया। बात नहीं बनी तो दोनों तरफ के लोगों को पुलिस थाने ले गई और हवालात में बंद कर दिया। भाजपाइयों का आरोप था कि मंडल अध्यक्ष व उसके साथी को पुलिस ने पीटकर हवालात में डाला जबकि दूसरे समुदाय के लोगों को पुलिस ने छोड़ दिया। 

भाजपा समर्थकों ने जमकर काटा हंगामा

इसी बात से आक्रोशित भाजपा समर्थकों ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ थाना परिसर में जमकर हंगामा शुरू कर दिया। एसीपी फूलपुर पंकज लवानिया तथा डीसीपी गंगानगर कुलदीप गुनावत ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया। परन भाजपा समर्थक और कार्यकर्ता अड़ गए कि थाना प्रभारी सहित मारपीट करने वाले लोगों पर मुकदमा लिखकर कार्रवाई की जाए। देर रात तक इसी मांग पर नारेबाजी होती रही। 

जन आक्रोश व माहौल को देखते हुए हुए देर रात मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सरोज पुत्र निवासी कटरा दयाराम की तहरीर पर आरोपित सगे भाइयों नूरआलम, याकूब, शरीफ सहित जुल्फेकार, जमील, शहजादे तथा 15 अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने दंगा करने, गैरकानूनी जमावड़ा, हत्या का प्रयास, शांति व जानबूझ कर अपमानित करने, डकैती तथा एससी-एसटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। डीसीपी गंगानगर ने लापरवाही बरतने के आरोप में क्षेत्रीय दारोगा आनंद वर्मा तथा समीर के साथ कांस्टेबल सुधीर कुमार व जामवंत को लाइन हाजिर कर दिया।

About jagatadmin

Check Also

हम लोग कृष्‍ण के वंशज, मार-मार कर मुसलमान बना दिया… जब अनिरुद्धाचार्य के दरबार में आईं सगी बहनें

मथुरा: वृंदावन वाले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज हर रोज अपने गौरी गोपाल आश्रम में सभा करते हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *