






होलिका दहन को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद
मऊआइमा थाना क्षेत्र के कटरा दयाराम बागी गांव में होलिका दहन के लिए गुरुवार शाम हिंदू और मुस्लिम पक्ष के बीच विवाद शुरू हो गया। मुस्लिम पक्ष का कहना था कि वहां होलिका दहन नहीं होता रहा है। आरोप है कि मुस्लिम पक्ष के लोगों ने भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र सरोज व उनके साथी सतीश चंद्र को लाठी-डंडे से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जेब से पैसे भी निकाल लिए।
भाजपा समर्थकों ने जमकर काटा हंगामा
जन आक्रोश व माहौल को देखते हुए हुए देर रात मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सरोज पुत्र निवासी कटरा दयाराम की तहरीर पर आरोपित सगे भाइयों नूरआलम, याकूब, शरीफ सहित जुल्फेकार, जमील, शहजादे तथा 15 अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने दंगा करने, गैरकानूनी जमावड़ा, हत्या का प्रयास, शांति व जानबूझ कर अपमानित करने, डकैती तथा एससी-एसटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। डीसीपी गंगानगर ने लापरवाही बरतने के आरोप में क्षेत्रीय दारोगा आनंद वर्मा तथा समीर के साथ कांस्टेबल सुधीर कुमार व जामवंत को लाइन हाजिर कर दिया।