ताज़ा खबर
Home / Uncategorized / ‘कभी भी अमेरिका का हिस्सा नहीं बनेंगे’, कनाडा के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते ही ट्रंप पर गरजे मार्क कार्नी

‘कभी भी अमेरिका का हिस्सा नहीं बनेंगे’, कनाडा के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते ही ट्रंप पर गरजे मार्क कार्नी

मार्क कार्नी ने शुक्रवार (14 मार्च) को कनाडा के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उन फैसलों और बयानों की आलोचना की, जिसके चलते दोनों देशों के बीच मतभेद उभरे हैं. कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने के ट्रंप के बयान पर तो वह बिफर पड़े. उन्होंने साफ-साफ लहजे में कहा कि कनाडा कभी भी किसी भी रूप में अमेरिका का हिस्सा नहीं होगा.

मार्क कार्नी कनाडा के 24वें प्रधानमंत्री बने हैं. ट्रंप की सत्ता में वापसी के बाद अमेरिका के साथ बिगड़ते संबंधों के बीच उन्हें कनाडा की कमान मिली है. कार्नी ने जस्टिन ट्रूडो की जगह ली है, जो पिछले 10 साल से प्रधानमंत्री थे.

कार्नी इससे पहले बैंक ऑफ कनाडा और बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर जैसे बड़े पदों पर रह चुके हैं. वह कनाडाई संसद के सदस्य नहीं हैं, न ही पहले उन्होंने राजनीति में कदम रखा है. इसके बावजूद एक सप्ताह से कम वक्त में उन्होंने कनाडा के दिग्गज नेताओं को प्रधानमंत्री की रेस में पछाड़ दिया.

ट्रंप से कब मिलेंगे?
मार्क कार्नी का शपथ ग्रहण समारोह राजधानी ओटावा के रिड्यू हॉल में हुआ. इसके बाद वह हॉल के बाहर आए और लोगों को संबोधित किया. उन्होंने डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा कनाडा को दी जा रही विलय की धमकियों को खारिज करते हुए कहा, ‘कनाडा मूल रूप से एक अलग देश हैं.’ उन्होंने यह भी कहा कि कनाडा अमेरिका से सम्मान की उम्मीद करता है. कॉर्नी ने कहा कि अब वह डोनाल्ड ट्रंप से तभी मिलेंगे जब वह कनाडा की संप्रभुता का सम्मान करेंगे. उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि उनकी सरकार ट्रंप प्रशासन के साथ मिलकर काम करने के तरीके खोज सकती है.

मार्क कार्नी ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियों की हालिया टिप्पणी पर भी जवाब दिया. मार्को रुबियो ने शुक्रवार सुबह कहा था कि अगर कनाडा अमेरिका का 51वां राज्य बनता है तो वह आर्थिक रूप से मजबूत होगा. इस पर कार्नी ने कहा, ‘इस तरह के बयान पागलपन है. हम बस इतना ही कह सकते हैं.’

कनाडा और अमेरिका के बीच मतभेद
डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद से अमेरिका और कनाडा के बीच मतभेद चरम पर हैं. राष्ट्रपति ट्रंप ने दुनियाभर के देशों के साथ टैरिफ वॉर छेड़ते हुए जहां कनाडा से आयात होने वाली वस्तुओं पर 25% टैरिफ ठोंकने का फैसला लिया है. वहीं वह अब तक कई बार कनाडा को अमेरिका का हिस्सा बनने का ऑफर दे चुके हैं.

About jagatadmin

Check Also

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना *- 5 से 11 नवम्बर 2025 तक श्रद्धालु करेंगे तीर्थ दर्शन* …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *