ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / सरेंडर करने वाले नक्सली के खिलाफ सड़क पर उतरे ग्रामीण, तहसीलदार को ज्ञापन

सरेंडर करने वाले नक्सली के खिलाफ सड़क पर उतरे ग्रामीण, तहसीलदार को ज्ञापन

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में दिनेश मोडियाम नाम के एक नक्सली ने हाल ही में सरेंडर किया है. माओवादी दिनेश मोडियाम ने अपनी पत्नी और बच्चे के साथ सरेंडर किया है. अब ग्रामीणों ने दिनेश मोडियाम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

सरेंडर नक्सली को सरकारी सुविधाएं देने का विरोध: गंगालूर में ग्रामीणों ने दिनेश मोडियाम के आत्मसमर्पण और उसको मिलने वाली सरकारी सुविधाओं को लेकर विरोध जताया. ग्रामीणों ने तहसीलदार को एक ज्ञापन भी दिया, जिसमें दिनेश मोडिया को पुनर्वास नीति के तहत मिलने वाले लाभ को लेकर नाराजगी जताई गई है.

दिनेश मोडियाम पर 100 से ज्यादा जवानों की हत्या का आरोप: ग्रामीणों का कहना है कि दिनेश मोडियाम पर 100 से ज्यादा जवानों की हत्या की घटनाओं में शामिल होने का आरोप है. उसकी वजह से कई बेनुगाहों का घर उजड़ गया है. ग्रामीणों का यह भी कहना है कि दिनेश मोडियाम की वजह से 150 से ज्यादा गांव विकास से दूर हैं.

दिनेश पोडियाम को फांसी देने की मांग: ग्रामीणों ने यह चेतावनी भी दी है कि यदि सरकार दिनेश मोडियाम को पुनर्वास नीति के तहत लाभ देती है तो इसके विरोध में जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे. ग्रामीणों की मांग है कि दिनेश मोडियाम को फांसी की सजा दी जाए.

बता दें कि 3 मार्च को पश्चिम बस्तर डिविजन के गंगालूर एरिया कमेटी सचिव व DVCM दिनेश मोडियम ने पत्नी और बच्चे के साथ बीजापुर पुलिस के सामने सरेंडर किया था. उस पर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था. सुरक्षा बलों के जवानों को उसकी कई दिनों से तलाश थी.दिनेश मोडियम गंगालूर इलाके का हार्ड कोर नक्सली है और 100 से भी ज्यादा हत्याओं में शामिल रहा है.

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *