



बैंक में काम करने वाले कर्मचारी नियमों से बंधे होते हैं। हालांकि, जब नियमों का हवाला देकर वह किसी कस्टमर के साथ गलत व्यवहार करते हैं, तो उसे शक की निगाह से भी देखा जाता है। इंटरनेट पर वायरल वीडियो में भी बैंकर कुछ ऐसा ही करता है। जब महिला कस्टमर अपने बेटे के साथ कैश लेने आती है, तो कैशियर न सिर्फ उसे कैश देने से मना करता है।



बल्कि क्लिप के अंत में उस लड़के के साथ हाथापाई भी करता है। यह मामला उत्तर प्रदेश के रामपुर में स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का बताया जा रहा है। वीडियो बनाने के लिए भी कैशियर उस बंदे से तीखी बहस करता नजर आता है। इस वीडियो पर लोग भी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
कैशियर ने उठाया हाथ…
इस वीडियो में एक लड़का, जो अपनी मां के साथ बैंक में कैश लेने पहुंचा होता है। उसे कैशियर सुरक्षा कारणों से कैश देने से मना कर देता है। जबकि लड़का लगातार यह कह रहा होता है कि वह अपनी मां की सुरक्षा के लिए ही उनके साथ 5 लाख रुपये कैश लेने आया है। वीडियो में बातचीत इतनी आगे बढ़ जाती है कि कैशियर, उस बंदे पर हाथ तक उठा देता है।
अपनी मम्मी के साथ आया लड़का, कैशियर से कहता है कि ‘आप मुझे कैश देंगे या नहीं’? कैश देने से मना करते हुए कैशियर अपने सीनियर मैनेजर की केबिन में पहुंच जाता है। जहां उसके पीछे-पीछे वह लड़का भी अपनी मम्मी को लेकर पहुंच जाता है। फिर कैश न देने को लेकर दोनों के बीच बेहद ही तीखी बहस देखने को मिलती है। इस दौरान लड़का कैशियर पर आरोप लगाता है कि ‘पिछली बार भी इन्होंने ऐसी ही बदतमीजी की थी।’
कैशियर को इस बात पर खास आपत्ति होती है कि मां के साथ उसका बेटा कैश लेने क्यों आया है। मैनेजर की केबिन में कैशियर बताता है कि कैश देते समय लड़के ने विंडो की तरफ हाथ बढ़ाया था। जिसके चलते उसने कैश नहीं दिया। देखते-देखते कैश न देने की बातचीत यहां तक पहुंच जाती है कि क्लिप के अंत में कैशियर, उस लड़के पर हाथ उठा देता है, जो अपनी मां के साथ सुरक्षा के तौर पर आया होता है।