



अगर आप किसी खूबसूरत देश में बसने का सपना आपका भी है, तो एक मौका आपके पास है. प्रशांत महासागर का सबसे छोटा लेकिन बेहद खूबसूरत देश नाउरू अपनी नागरिकता बेच रहा है. कोई भी 1,05,000 डॉलर यानी 91,52,185 चुका कर इस देश की नागरिकता हासिल कर सकता है. सबसे खास बात, यहां आपको ऐश की जिंदगी जीने का मौका मिलेगा. इस द्वीप पर सिर्फ 13,000 लोग रहते हैं, लेकिन चारों ओर से समुद्र से घिरे होने की वजह से यह देश अपने निवासियों को अब ऊपर के इलाकों में लेकर जाना चाहता है. इसके लिए पैसों की जरूरत है. पैसों की कमी को पूरा करने के लिए नाउरू ने यह रास्ता चुना है.



नाउरू के राष्ट्रपति डेविड अडियांग ने बताया कि समुद्र का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. कई इलाके डूबने का खतरा है. इसलिए हमें अपने लोगों को ऊपरी इलाकों में लेकर जाना है. इस योजना के तहत हम विदेशी नागरिकों को नाउरू का पासपोर्ट बेचेंगे. हम उन्हें अपने घर में बसाएंगे. हर तरह की सुविधा मुहैया कराएंगे. इसके लिए कोई खास शर्त भी नहीं रखी गई है. हम केवल आने वाली पीढ़ियों के लिए सुनहरा भविष्य बनाना चाहते हैं.
नाउरू के बारे में जानिए
नाउरू एक छोटे से फॉस्फेट चट्टान के पठार पर स्थित है और इसका कुल क्षेत्रफल केवल 21 वर्ग किलोमीटर है, जो इसे दुनिया के सबसे छोटे देशों में से एक बनाता है. एक समय पर शुद्ध फॉस्फेट जमा के कारण नाउरू दुनिया के सबसे धनी स्थानों में से एक था, लेकिन अब ये भंडार समाप्त हो चुके हैं. शोधकर्ताओं का अनुमान है कि नाउरू का 80 प्रतिशत हिस्सा खनन के कारण रहने योग्य नहीं रह गया है. नाउरू के पास बची हुई थोड़ी सी जमीन भी समुद्र के बढ़ते स्तर से खतरे में है. वैज्ञानिकों ने पाया है कि समुद्र का स्तर वैश्विक औसत से 1.5 गुना तेजी से बढ़ रहा है.
गोल्डन पासपोर्ट
नाउरू के आर्थिक और जलवायु स्थिरता नागरिकता कार्यक्रम के प्रमुख एडवर्ड क्लार्क ने कहा कि हम अपने नागरिकों पर और बोझ नहीं डाल सकते. हमें उम्मीद है कि इस कार्यक्रम से पहले साल में 5.7 मिलियन डॉलर की कमाई होगी. धीरे-धीरे यह बढ़कर 43 मिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगी. यह देश की कुल आय का लगभग 20 फीसदी होगा. नाउरू के अधिकारियों के मुताबिक, 90 प्रतिशत आबादी को ऊंचे स्थानों पर ले जाना पड़ेगा. इस पर 60 मिलियन डॉलर से अधिक का खर्च होने का अनुमान है.