



शादी का सीजन यानी मौज-मस्ती का सीजन. लोग इस दौरान जमकर मस्ती करते हैं. परिजन भी शादी में अपने सभी रिश्तेदारों को बुलाते हैं. लोग काफी मस्ती करते हैं. नाच-गाना भी जमकर होता है. कई बार इसी शादी में दो लोगों के दिल भी चुपके-चुपके मिल जाते हैं. लोगों को पता भी नहीं चलता और शादी के सीजन में एक अन्य जोड़ा भी मिलन को बेकरार हो जाता है.



आपने ऐसी कई खबरें सुनी होगी जब किसी अन्य की शादी अटेंड करते हुए लोग अपने लिए ही जीवनसाथी की तलाश कर बैठते हैं. शादी की तैयारियों में जब सभी बिजी होते हैं तब ये जोड़े चुपके-चुपके रासलीला करते नजर आते हैं. जब शादी खत्म हो जाती है तो इनकी लव स्टोरी की शुरुआत होती है. ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर शेयर शादी के वीडियो में नजर आया, जहां एक लड़के को अपने दोस्त की शादी में लड़की के साथ नाचना महंगा पड़ गया. लड़की के भाई ने दोनों को देख लिया और उसके बाद शुरू हो गया हंगामा.
स्टेज पर थिरक रहा था जोड़ा
इस वीडियो को शादी समारोह के डांसिंग स्टेज पर रिकॉर्ड किया गया. इसमें एक लड़का एक लड़की के साथ शादी में नाचता नजर आया. पार्टी में डीजे का प्रबंध किया गया था, जिसमें दोनों नवयुवक और युवती नाच रहे थे. अभी दोनों एक-दूसरे की आंखों में डूबने ही वाले थे कि तभी पीछे से लड़की का भाई आ गया. इसके बाद तो वो हुआ जिसके बाद सभी डांस छोड़ युवक की तरफ देखने लगे.
बरस गए चांटे
अपनी बहन के साथ अन्य लड़के को नाचता देख भाई का पारा चढ़ गया. उसने पहले अपनी बहन को स्टेज से बाहर भेजा और उसके बाद लड़के पर चांटे बरसा दिए. लड़के चांटा खाकर नीचे की तरफ जा गिरा. लोग लड़के की तरफ देखने लगे लेकिन तुरंत ही उसे इग्नोर कर फिर से नाचने लगे. इस वीडियो को जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, ये वायरल हो गया. लोगों ने कमेंट में लिखा कि उन्होंने ऐसा नजारा कई शादियों में देखा है. आपको बता दें कि इस वीडियो को मनोरंजन की दृष्टि से बनाया गया था. वीडियो अपने मकसद में कामयाब भी हो गया. इसे अभी तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं.