



कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर शनिवार को एक भीषण हादसा होते-होते टल गया। लखनऊ से दिल्ली की ओर जा रही यात्रियों से भरी एक बस में अचानक आग लग गई। इस घटना से बस में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, आग लगने के बाद बस के अंदर धुआं भरने लगा और यात्री घबरा गए। स्थिति को बिगड़ता देख चालक ने बस को तुरंत सड़क किनारे रोक दिया। आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।



घटना के दौरान यात्रियों ने समझदारी दिखाते हुए खिड़कियों और दरवाजों से कूदकर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि समय पर सभी यात्री बस से बाहर निकल गए और किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है। दमकल विभाग को सूचना देने के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।