



लखनऊ. प्रयागराज में लगे महाकुंभ 2025 में उत्तर प्रदेश पुलिस सुरक्षा ने के नए आयाम को पेश कर रही है. महाकुंभ में आसमानी निगरानी से यूपी पुलिस ने सुरक्षा नया आयाम दिया है. डीजीपी प्रशांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि महाकुंभ मेले में ड्रोन की मदद से सुरक्षा के एक नए युग की शुरुआत की है. उन्होंने बताया कि मकर संक्रांति के दिन पहले अमृत स्नान पर ड्रोन कैमरों के जरिए यूपी पुलिस निगरानी में जुटी रही.



महाकुंभ में यूपी पुलिस के सुरक्षा विभाग ने चार टेथर्ड ड्रोन तैनात किए हैं. चार टेथर्ड ड्रोन यातायात निदेशालय ने ट्रैफिक मैनेजमेंट की निगरानी में तैनात किए हैं. तीन हाईटेक ड्रोन यूपी एटीएस ने खतरों का पता लगाने के लिए तैनात किए हैं. केबल से जुड़े हुए टेथर्ड ड्रोन 12 घंटे तक लगातार निगरानी कर सकते हैं. टेथर्ड ड्रोन 120 मीटर की ऊंचाई उड़ान भर सकते हैं और 3 किलोमीटर के दायरे को कवर कर सकते हैं. हाईटेक थर्मल और आईआर कैमरों से लैस ये ड्रोन दिन और रात दोनों समय लाइव फुटेज दे रहे हैं.थर्मल इमेजिंग और लाइव वीडियो फीड के जरिए भीड़ की सघनता की जानकारी ड्रोन से मिल रही है. ट्रैफिक मैनेजमेंट और क्राउड कंट्रोल में भी ड्रोन मदद कर रहे हैं.
संदिग्ध लोगों की पहचान भी ड्रोन बता रहे हैं
डीजीपी ने बताया कि हाईटेक इमेज देकर संदिग्ध लोगों की पहचान भी ड्रोन बता रहे हैं. ड्रोन ग्राउंड कंट्रोल रूम को तत्काल डाटा और लाइव फीड दे रहे हैं. ड्रोन से मिले डाटा के मुताबिक ही पुलिस कर्मियों की तैनाती और वीआईपी सुरक्षा को बेहतर किया जा रहा है. आसमानी खतरों को निष्क्रिय करने के लिए एंटी ड्रोन सिस्टम भी तैनात किए गए हैं. रेडियो फ्रीक्वेंसी आधारित दो एंटी ड्रोन तैनात किए गए हैं. एक रडार आधारित एंटी ड्रोन सिस्टम भी तैनात किया गया है. अब तक 9 अवैध ड्रोन निष्क्रिय किए गए, जिसमें 6 मकर संक्रांति (14 जनवरी) के दिन पकड़े गए. एक ड्रोन रेड जोन में प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था, जिसे तुरंत रोका गया.
इन अधिकारियों को दी गई है जिम्मेदारी
एडीजी सुरक्षा रघुवीर लाल और उनकी टीम सुरक्षा विभाग के टेथर्ड ड्रोन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. एडीजी ट्रैफिक के सत्यनारायण, आईजी ट्रैफिक सुभाष दुबे ट्रैफिक विभाग के टेथर्ड ड्रोन की निगरानी में लगे रहे. एडीजी एटीएस नीलाब्जा चौधरी एटीएस के ड्रोन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. डीजीपी के मुताबिक इसके अलावा अंडर वाटर ड्रोन से भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.