ताज़ा खबर
Home / BHOPAL / साड़ी की गठरी में बंधी थी 2 क्विंटल चांदी की सिल्लियां, पूर्व RTO सिपाही के घर रेड में हुआ बड़ा खुलासा

साड़ी की गठरी में बंधी थी 2 क्विंटल चांदी की सिल्लियां, पूर्व RTO सिपाही के घर रेड में हुआ बड़ा खुलासा

भोपाल: मध्य प्रदेश में आयकर विभाग और लोकायुक्त की कार्रवाई में बड़े खुलासे हो रहे हैं। राजधानी भोपाल में एक परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल के सौरभ शर्मा के घर से 2 क्विंटल चांदी बरामद हुई है। बीते कुछ दिनों से राज्य में इनकम टैक्स विभाग और लोकायुक्त सक्रिय हैं। लोकायुक्त रिश्वतखोरों को पकड़ रहे हैं।

परिवहन विभाग के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में पदस्थ रहे सौरभ शर्मा के घर से लोकायुक्त ने पहले लगभग तीन करोड़ नगदी, 50 लाख के ज्यादा के जेवरात बरामद किए थे और अब शुक्रवार को पुलिस ने उसके यहां से 2 क्विंटल से ज्यादा की चांदी बरामद की है। लोकायुक्त ने शाहपुरा में जयपुरिया स्कूल के पास सौरभ शर्मा के कार्यालय में दबिश दी और यहां साड़ी की गठरी में चांदी की सिल्लियां बंधी हुई थी। इनकी कीमत दो करोड़ से ज्यादा की आंकी गई है। वहीं उसके पास आठ करोड़ से ज्यादा की संपत्ति मिली है। इससे पहले इनकम टैक्स की टीम और पुलिस ने रातीबड़ इलाके से एक लावारिस कार से 52 करोड़ का सोना और 10 करोड़ से ज्यादा की नगदी बरामद की थी।

लावारिस कार का मालिक सौरभ का मित्र

बताया गया है कि सौरभ शर्मा पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उसकी भी तलाश की जा रही है। जिस प्लॉट पर लावारिस कार मिली है, उसके बारे में भी तथ्य जुटाए जा रहे हैं। यह कार ग्वालियर निवासी चेतन सिंह के नाम पर है और पुलिस उससे भी पूछताछ कर रही है। चेतन को सौरभ का मित्र बताया जा रहा है।

3 बड़े बिल्डरों के घर मिली करोड़ों की संपत्ति

सौरभ ने अनुकंपा नियुक्ति पाई थी और वह परिवहन विभाग में कांस्टेबल बना था। कुछ साल नौकरी करने के बाद उसने वीआरएस ले लिया था। उसके बाद वह अरबपति बन गया। इनकम टैक्स की टीम और लोकायुक्त की कार्रवाई में यह खुलासा हुआ है। सौरभ को दिग्गज नेताओं का संरक्षण हासिल था। इनकम टैक्स की टीम और लोकायुक्त यह गुत्थी सुलझाने में लगा हुआ है। इसके अलावा इनकम टैक्स की टीम ने राज्य के तीन बड़े बिल्डरों के यहां भी दबिश दी है। उनके पास भी करोड़ों की संपत्ति मिली है।

About jagatadmin

Check Also

झुकी नजरें, ताऊ के हाथ में हाथ… शादी के पांच प्रपोजल रिजेक्ट कर चुकी अर्चना तिवारी ऐसे गई घर

भोपाल: यूपी के लखीमपुर खीरी से बरामद अर्चना तिवारी को पुलिस ने परिवार को सौंप दिया है। अर्चना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *