ताज़ा खबर
Home / Uttar Pradesh / ‘गैंगरेप में गिरफ्तार हुआ है बेटा’, इतना सुनते ही ‘सीबीआई एसएसपी’ को मां ने थमा दिए 75000, सच्‍चाई जान हो गई बेहोश

‘गैंगरेप में गिरफ्तार हुआ है बेटा’, इतना सुनते ही ‘सीबीआई एसएसपी’ को मां ने थमा दिए 75000, सच्‍चाई जान हो गई बेहोश

बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि इस समय पूरा देश साइबर ठगों से परेशान है. आलम यह है कि लोगों को जागरूक करने के बावजूद साइबर ठग वारदात को लगातार अंजाम दे रहे हैं. हर दिन कोई नया पैतरा निकालकर वे लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बुलंदशहर के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र की वीसा कॉलोनी से सामने आया है. यहां बैंककर्मी की पत्नी को साइबर ठगों करीब 4 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा और 75 हजार की ठगी कर ली.

सीबीआई एसएसपी बनकर साइबर ठग ने कहा कि आपके बेटे को गैंगरेप में गिरफ्तार किया गया है.  गिरफ्तार करने की बात कहकर उनसे 75 हजार रुपए ठग लिए. वही डिजिटल अरेस्ट के दौरान महिला साइबर ठगों के आगे गिड़गिड़ाती रही कि मेरे बेटे को छोड़ दो. महिला उस वक्त घबरा गई जब उन्होंने बेटे की आवाज सुनाई. बेटे की आवाज सुनकर महिला घबरा गई और साइबर कैफ़े से 75 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए. जिसके बाद 25 हजार रुपए और डालने ही जा रही थी कि इसी दौरान उनका बेटा नौकरी से वापस घर आ गया. बेटे को सामने देख उनके होश उड़ गए और वह बेहोश हो गई. पूरी घटना 20 सितंबर की है और 8 नवंबर को इस मामले में थाना नगर कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू क है.

बेटे को छोड़ने के एवज में मांगी गई रकम
महिला सीमा खान के मुताबिक 20 सितंबर को कॉल कर उसके बेटे को रेप केस में फंस जाने का डर दिखाकर 2.50 लाख रुपये की डिमांड की गई. जिसके बाद सीमा ने साइबर कैफे के माध्यम से 75 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए थे. बीसा कालोनी भूड क्षेत्र निवासी मोहम्मद आसिम ने तहरीर देकर बताया कि 20 सितंबर को उसके घर के एक मोबाइल पर कॉल आई. कॉल को उसकी मां ने रिसीव किया. कॉलकर्ता ने उसकी मां को बताया कि तुम्हारा बेटा रेप केस में गिरफ्तार कर लिया गया है. अगर उसे बचाना चाहती हो तो 2.50 लाख रुपये देने होंगे. रुपये मिलने पर उसे अभी छोड़ दिया जाएगा.

4 घंटे तक बनाया डिजिटल अरेस्ट
पीड़ित के अनुसार बेटे के रेप केस में फंसने की बात सुनकर उसकी मां घबरा गईं और उन्होंने साइबर कैफे जाकर तीन बार में 75 हजार रुपये बताए गए खाते में ट्रांसफर करा दिए. करीब 4 घंटे वह डिजिटल अरेस्ट रही. जब वह शाम को घर लौटा तो उन्हें आरोपियों द्वारा ठगी किए जाने का पता चला. नगर पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. जानकारी देते हुए बुलंदशहर एएसपी सिटी ऋजुल ने बताया कि साइबर टीम की मदद से आरोपियों का पता लगाने की कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.

About jagatadmin

Check Also

हम लोग कृष्‍ण के वंशज, मार-मार कर मुसलमान बना दिया… जब अनिरुद्धाचार्य के दरबार में आईं सगी बहनें

मथुरा: वृंदावन वाले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज हर रोज अपने गौरी गोपाल आश्रम में सभा करते हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *