



कटनी. जिले के बिजली विभाग में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लोकायुक्त की टीम ने खितौली जेई चंचल गुप्ता और ऑपरेटर रवि कुमार बर्मन को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. लोकायुक्त टीम के मुताबिक ट्रांसफार्मर के लिए ठेकेदार से 80 हजार रुपये मांगी गई थी जिसको लेकर ठेकेदार ने इसकी शिकायत लोकायुक्त एसपी को सौंपते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की थी. उसके बाद टीम ने प्लानिंग की और आरोपी अफसर को गिरफ्तार कर लिया है.



जबलपुर लोकायुक्त ने सोमवार की शाम बड़ी छापेमारी करते हुए बिजली विभाग के खितौली जेई और उनके सहायक ऑपरेटर को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. दरअसल ग्राम लोहरवाड़ा में राजेश पटेल की बन रही राइस मिल में 63केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगना था. इसी का एस्टीमेट और डिमांड नोट तैयार करने के लिए एमपीईबी के डीई राजीव चतुर्वेदी ने 80 हजार रुपये की मांग की थी. तो इसी काम के लिए खितौली जेई चंचल गुप्ता ने 40 हजार रुपए की मांग कर डाली थी. इसकी लिखित शिकायत बी क्लॉस के ठेकेदार बलराम पटेल ने जबलपुर लोकायुक्त एसपी से करते हुए कड़ी कार्रवाई करने की बात कही थी.
500-500 के नोटों की गड्डी लेते ऑन ड्यूटी जेई और ऑपरेटर रंगे हाथ गिरफ्तार
डीएसपी सुरेखा परमार के नेतृत्व में एक टीम गठित करते हुए कटनी जिले के ग्राम खितौली रवाना किया गया जहां पहुंचकर लोकायुक्त ने कनिष्ठ अभियंता कार्यालय में 500-500 के नोटों की गड्डी लेते ऑन ड्यूटी जेई और ऑपरेटर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. लोकायुक्त डीएसपी सुरेखा परमार ने बताया कि लोकायुक्त की ट्रैप टीम ने नोटों में पहले से कलर लगाया हुआ था और आरोपी चंचल गुप्ता और रवि बर्मन ने जैसे ही नोट लिए वैसे ही उसके हाथों को गीला किया गया तो गुलाबी कलर से हाथ रंगा दिखाई देने लगा. इसके बाद लोकायुक्त की 7 सदस्यीय टीम ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, अन्य साक्ष्य मिलने के चलते राजीव चतुर्वेदी को भी आरोपी बनाया गया है. तीनों आरोपियों पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण बनाया है.
Jagatbhumi Just another WordPress site
