नो एंट्री एरिया में हाइवा ने स्कूटी सवार को मारी ठोकर, पिता के सामने मौके पर हुई बेटी की मौत, एक्सीडेंट का CCTV फुटेज आया सामने

दुर्ग। जिले में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां नो एंट्री वाले एरिया में भारी वाहनों की आवाजाही ने आज एक स्कूटी सवार महिला की जान ले ले ली। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से अनियंत्रित हाइवा ने महिला को अपने चपेट में ले लिया। घटना के बाद ड्राइवर हाइवा को छोड़कर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। मामला पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के बोरसी गांव का है।

बता दें कि पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के कलकत्ता स्वीट्स के सामने महाराजा चौक की तरफ से आ रही रेत से भरे तेज रफ्तार हाइवा ने स्कूटी सवार पिता-पुत्री को इतनी जोर से टक्कर मारी की दोनों जमीन पर गिर गए। इस दौरान 34 वर्षीय बेटी हाइवा के पिछले पहिए के नीचे आ गई और स्वाति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता को मामूली चोटें आईं है।

देखें खौफनाक एक्सीडेंट का CCTV फुटेज

सूचना मिलते ही पद्मनाभपुर पुलिस और थाना प्रभारी अंबिका प्रसाद ध्रुव मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए दुर्ग मॉर्चुरी भेजा। पद्मनाभपुर थाना प्रभारी अम्बिका प्रसाद ध्रुव ने बताया कि हादसे के बाद आरोपी हाइवा चालक मौके से भाग गया। जल्द ही हाइवा चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सबसे बड़ा ऑपरेशन, मुठभेड़ में 36 ढेर; AK-47 समेत हथियारों का जखीरा बरामद
Next post अमेठी हत्याकांड में बड़ा खुलासा: पूनम पर खूब पैसे खर्च करता था चंदन… घर के चप्पे-चप्पे से वाकिफ था कातिल