ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / भोजपुर सम्मान समारोह स्थगित-प्रभुनाथ बैठा

भोजपुर सम्मान समारोह स्थगित-प्रभुनाथ बैठा

भिलाई नगर। छग भोजपुरी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष प्रभुनाथ बैठा ने बताया की  आगामी 18 मई को बैकुण्ठधाम कैम्प 2 भिलाई मे होने वाले विशाल भोजपुर सम्मान व दो गोलीय चेता  सास्कृतिक कार्यक्रम  लोकसभा चुनाव ( आचार संहिता )के कारण स्थगित कर दिया गया है। श्री बैठा ने आगे बताया की इस कार्यक्रम में आरा व बलिया के चेता गायक शामिल होने वाले थे।लेकिन इसी माह में ही  झारखंड,बिहार  व उत्तरप्रदेश में भी लोकसभा  चुनाव है।

साथ ही कार्यक्रम में आमंत्रित विभिन्न दलों के राजनितिक अतिथि की ड्यूटी उनके पद के अनुरूप लोकसभा चुनाव होने वाले राज्य के विधानसभा क्षेत्र में लग गया है।वे 18 मई के   कार्यक्रम में शामिल असर्थता जताई है।जिसके कारण परिषद के कार्यकारणी की एक महत्वपूर्ण आपात कालीन बैठक में कार्यक्रम स्थगन का यह निर्णय लिया गया।अब विशाल भोजपुर सम्मान समारोह आगामी दिनों में नए स्वरूप में लोकसभा के गठन के बाद आयोजित होगा।यह जानकारी छग भोजपुरी परिषद के मिडिया प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा(मोबाईल नम्बर 9827104634 ) ने दी।

About jagatadmin

Check Also

जमीन पर सोई दो सगी बहनों को जहरीले सांप ने काटा, दोनों की मौत.

सूरजपुर। जिले के चंदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम गोवर्धनपुर में सर्पदंश से दो सगी बहनों की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *