ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / तालाब निर्माण कर मत्स्य उत्पादन से प्रतिवर्ष 05-07 लाख तक की आमदनी

तालाब निर्माण कर मत्स्य उत्पादन से प्रतिवर्ष 05-07 लाख तक की आमदनी

दुर्ग : प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत दुर्ग विकासखण्ड के ग्राम चंदखुरी के निवासी धनीराम चंद्राकर/ तोरन लाल चन्द्राकर ने स्वयं की भूमि पर 0.664 हेक्टेयर का तालाब निर्माण कराया गया है, जिसमें लगभग 0.25-5.00 मैट्रिक टन मछली का उत्पादन किया जाता है। हितग्राही के द्वारा बायोफ्लॉक का निर्माण कर मछली का उत्पादन किया जा रहा है। साथ ही साथ कृषि एवं उद्यानिकी का कार्य भी किया जाता है।

वर्तमान में हितग्राही के द्वारा विभिन्न योजना का लाभ लेते हुए पौण्ड लाइनर का भी निर्माण किया जा रहा है। हितग्राही को लाभान्वित आय तालाब निर्माण कर मत्स्य उत्पादन से प्रतिवर्ष 05-07 लाख तक की आमदनी हो रही है। हितग्राही ने बताया कि विभाग की योजनाओं का लाभ लेते हुए बेहतरीन आय का साधन है। साथ ही अन्य हितग्राहियों को भी इस योजना का लाभ लेना चाहिए।

About jagatadmin

Check Also

mahadev app : गोवा से चला रहे थे सट्टा, 100 करोड़ से ज्यादा का लेनदेन

mahadev app : गोवा से चला रहे थे सट्टा, 100 करोड़ से ज्यादा का लेनदेन

कोरबा : आइपीएल क्रिकेट में सट्टा लगाने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश पुलिस ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *