ताज़ा खबर
Home / देश / व्यापारी पुष्पराज केसरवानी के बेटे का अपहरण पैसे नहीं मिलने पर बदमाशो ने की हत्या

व्यापारी पुष्पराज केसरवानी के बेटे का अपहरण पैसे नहीं मिलने पर बदमाशो ने की हत्या

चित्रकूट: जिले के बरगढ़ थाना क्षेत्र में जंगल में प्रयागराज के व्यापारी पुष्पराज केसरवानी के बेटे शुभ का शव मिलने से हड़कंप मच गया। किशोर के हाथ-पैर बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था। साथ ही, सिर पर भारी पत्थर से वार किया गया था, जिससे गंभीर चोटों के निशान लगे थे।जानकारी के अनुसार, नगर पंचायत शंकरगढ़ के व्यापारी पुष्पराज केसरवानी उर्फ विक्की का बेटा शुभ केशरवानी (13) शंकरगढ़ के ही एक स्कूल में कक्षा आठ का छात्र था।

परिजनों ने बताया कि शनिवार को शाम चार बजे तक वह दुकान पर था, फिर कहीं चला गया। परिजनों ने उसे बहुत ढूंढ़ा, लेकिन वह कहीं नहीं मिला।इसके बाद लगभग नौ बजे उसके पिता के फोन पर एक फोन आया और कहा कि 15 लख रुपये लेकर डभौरा के जंगल में आओ नहीं… तो तुम्हारे बेटे को गोली मार देंगे। घटना की जानकारी परिजनों ने शंकरगढ़ पुलिस को दी। दर्जनों व्यापारियों ने थाने पहुंचकर मामला से अवगत कराया।पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला पंजीकृत कर नंबर को सर्विलांस में लगा दिया। जानकारी होने पर डीसीपी यमुनानगर अभिनव त्यागी, एसीपी बारा संतोष सिंह और थाना लालापुर पुलिस टीम शंकरगढ़ थाने पहुंचे। व्यापारियों से बातचीत करके थानाध्यक्ष से पूरे मामले की जानकारी ली थी, लेकिन आरोपियों को नहीं पकड़ सकी।

About jagatadmin

Check Also

हाईकोर्ट ने राज्य पुलिस अधीक्षक को नाबालिग के साथ थर्ड-डिग्री के आरोपों पर नोटिस भेजा

हरियाणा :- हरियाणा एवं पंजाब हाईकोर्ट ने हरियाणा के DGP व पानीपत के पुलिस अधीक्षक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *