



रायपुर स्वामी आत्मानंद स्कूल में सोमवार को बवाल हो गया । लॉटरी सिस्टम से यहां बच्चों को एडमिशन दिया जाना है, मगर इसकी जानकारी पेरेंट्स को नहीं दी गई। लॉटरी निकाल भी दी गई कुछ बच्चों को एडमिशन भी दे दिया गया। इस वजह से बाकी के परिजन नाराज हो गए।



मामला रायपुर के भाटागांव स्थित आत्मानंद स्कूल का है। सरकारी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में एडमिशन के लिए 1500 पालकों ने फॉर्म भरे थे। स्कूल में अपनी शिकायत लेकर पहुंचे परिजनों ने बताया कि उन्हें 13 जून को लॉटरी निकाले जाने की जानकारी मिली थी। मगर लॉटरी 7 जून को ही निकाल दी गई और कुछ चुनिंदा बच्चों को एडमिशन दे दिया गया।
परिजनों ने आरोप लगाया कि स्कूल में एडमिशन की प्रोसेस में पारदर्शिता नहीं अपनाई गई। कुछ लोगों को ही मौका दिया जा रहा है। हंगामा करने के बाद परिजन जब स्कूल के प्रिंसिपल और टीचिंग स्टाफ से मिलने पहुंचे तो टीचर मीटिंग का बहाना करके चले गए। कुछ देर परिजन नारेबाजी करते रहे फिर वह भी अपने घरों को लौट गए। पेरेंट्स ने इस मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से करने की बात कही है।
Jagatbhumi Just another WordPress site
