ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / शिक्षा विभाग के तथा कथित अधिकारियों के द्वारा किये गए फर्जीवाड़ा उजागर

शिक्षा विभाग के तथा कथित अधिकारियों के द्वारा किये गए फर्जीवाड़ा उजागर

खुली भर्ती को लेकर,शिक्षा विभाग में फर्जीवाड़ा

राजनांदगांव जानकारी के अनुसार राजनांदगांव में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट माध्यमिक अंग्रेजी विद्यालय राजनांदगांव के लिये खुली भर्ती को लेकर सैकड़ों अभ्यार्थियों ने सहायक ग्रेड 3 के लिए चयनित किया गया जिसमें पात्रता रखने वाली की लगभग 300 लोगों की सूची शिक्षा विभाग के द्वारा वेब साइट पर प्रकाशित किया गया।

वही मेरिट लिस्ट में कुछ लोगों को मेल के द्वारा नियुक्ति पत्र जिला कलेक्टर राजनांदगांव हस्ताक्षर युक्त भेजा गया। जिसमें अभ्यार्थीयों से मोटी रकम मांग की गई। धमकी भरे लहजे में कहा गया, नहीं देने पर अपात्र घोषित कर दस्तावेज रद् कर दिया जायगा।

एवं उसकी गलत जानकारी से अशंका हो गई। उसके बाद संपर्क किया गया, तो कई अभ्यार्थीयों को पता चला कि हमारे साथ धोखधड़ी और भविष्य के साथ विश्वास घात किया गया।

यह एक तरफ से अपराधिक कृत हैं। वहां लोगों ने बताया कि ये नियुक्ति करने वाले विभाग द्वारा गलत ढंग से लोगों को मेल केे माध्यम से भेजा गया हैं।

कलेक्टर को इसकी जांच करनी चाहिए कि विभाग के द्वारा जो भी अधिकारी कर्मचारियों की मिली भगत से खिलवाड़ किया गया हैं। उनके उपर सक्त कार्यवाही हो।

उल्लेखनीय है कि जब भी कोई ऐसी नियुक्तियां होती हैं छ.ग. शासन शिक्षा मंत्रालय सहित कई  विभागों की जानकारी प्रेषित की जाता हैं। ऐसा लोगों का कहना हैं।

 

जिला कलेक्टर से निवेदन है कि उपरोक्त प्रकरण की सत्यता की जांच कर कार्यवाही करें,ताकि कलेक्टर की स्वच्छ छवि खराब न हो।

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *