ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / बिना तलाक दिए लुटेरी दुल्‍हन ने कर डाली चार शादियां, केस दर्ज

बिना तलाक दिए लुटेरी दुल्‍हन ने कर डाली चार शादियां, केस दर्ज

रायपुर। राजधानी में लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है। कोर्ट के आदेश के बाद मुजगहन थाना पुलिस ने पूजा देवांगन उर्फ गितांजली और उसकी मां गायत्री देवांगन के खिलाफ ठगी और ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज किया है। आरोप है कि महिला ने बिना तलाक लिए चार लोगों से शादी की, उनके जेवर चुराए और झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर पैसों की उगाही की।

  • थाने में बोरियाकला निवासी डाकेश्वर देवांगन ने आरंग निवासी पूजा देवांगन उर्फ गितांजली और उसकी मां गायत्री देवांगन के खिलाफ प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट आकांक्षा बेक की कोर्ट में परिवाद दायर किया था।
  • प्रार्थी ने कोर्ट में बताया कि उसने पूजा के साथ शादी किया था।
  • उसकी पत्नी ज्यादातर समय अपने मायका में रहती थी। ससुराल में रहने से बचती थी। डाकेश्वर को पत्नी के चरित्र पर संदेह हुआ और उसने अपनी पत्नी के बारे में जानकारी एकत्रित की।
  • डाकेश्वर पूजा और सास गायत्री के बारे में जानकारी एकत्रित कर रहा था। उसकी मुलाकात पुरुषत्तम देवांगन से हुई।
  • पुरुषोत्तम ने बताया कि पूजा के साथ उसकी 15 जनवरी 2016 को संजयनगर टिकरापारा के आर्यसमाज की मंदिर में हुई है।
  • प्रमाण के रूप में मैरिज सर्टिफिकेट भी दिखाया। इसके बाद पता चला कि पूजा इसी तरह से चार से पांच लोगों से शादी कर चुकी है। किसी को तलाक नहीं दिया था।

बैंक लाॅकर में रखे जेवर निकाले और मां को दे दिए

  • पूजा के साथ शादी करने के बाद डाकेश्वर ने परिवार के अन्य सदस्यों के सोने के जेवर बैंक के लाॅकर में रखा दिए थे।
  • लुटेरी पूजा ने मौका देख बैंक के लाॅकर में रखे जेवर निकालकर अपनी मां को दे दिया।
  • इसके बाद पैसों की मांग करने लगी। पैसे नहीं देने पर झूठे केस में फंसा देने की धमकी देने लगी।
  • डाकेश्वर के अनुसार पूजा ने पूर्व में जिन लोगों से शादी की थी उन लोगों से भी पूजा और उसकी मां ब्लैकमेल कर उगाही कर रही थी।

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *