ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / रायपुर में पुलिस देर रात चैकिंग के दौरान कार से पकड़े गए करोड़ों रुपए नगद

रायपुर में पुलिस देर रात चैकिंग के दौरान कार से पकड़े गए करोड़ों रुपए नगद

रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस ने चौंकाने वाली कार्रवाई की है, जहां आमानाका चैकिंग पॉइंट पर पुलिस ने एक इनोवा कार से करीब साढ़े चार करोड़ रुपए नगद बरामद किए हैं। यह रकम रायपुर से महाराष्ट्र की तरफ ले जाई जा रही थी।

सूत्रों के अनुसार, सफेद रंग की इनोवा कार (क्र.नं. 23 BH 8886 J) में बड़ी मात्रा में नगद छुपाए गए थे। कार के अंदर एक डेक तैयार कर रकम को छुपाया गया था। पुलिस को मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर इस कार को आमानाका क्षेत्र में चेकिंग के दौरान रोका गया और तलाशी ली गई, जिसमें नगद रकम की बरामदगी हुई।

पुलिस ने कार के चालक और एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे इस रकम के बारे में कुछ नहीं जानते और उन्हें सिर्फ नागपुर के पास गाड़ी बदलने के लिए कहा गया था। हालांकि, पुलिस को शक है कि यह रकम हवाला या सट्टे से संबंधित हो सकती है।

इस मामले की जांच अभी जारी है, और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। आजाद चौक सब डिवीजन के सीएसपी आईपीएस अमन झा ने इस बड़ी कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि जब्ती कार्रवाई की जा रही है और इस मामले में गहन जांच की जाएगी।

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *