



देशभर में राम नवमी धूमधाम से मनाई जा रही है. इस बीच महाराष्ट्र के नागपुर से बेहद खूबसूरत तस्वीर सामने आई है, जहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने राम नवमी पर निकाली गई शोभा यात्रा पर फूल बरसाए. मुस्लिम सेवा समिति के लोगों ने भक्तों पर पुष्प वर्षा की.



मुस्लिम सेवा समिति से जुड़े एक शख्स ने कहा, “नागपुर शहर भाईचारे का प्रतीक है और आज हमारा मकसद भाईचारे का संदेश देना है. जिस तरह ईद ए मिलादुन्नबी पर हमारे हिंदू भाई स्टॉल लगाकर हमारा स्वागत करते हैं प्रेम और भाईचारे का संदेश देते हैं उसी तरह हम मोमिनपुरा से हिंदू भाइयों का फूलों से स्वागत करके एकता का संदेश के लिए आए हैं.”
‘देना है घर-घर भाईचारे का पैगाम’
इसी से जुड़े एक अन्य शख्स ने कहा, “हम साल 1993 से हमारे पिताजी के समय से रामनवमी पर हिंदू भाइयों पर पुष्प वर्षा करते आ रहे हैं. इसका अच्छा मैसेज जाता है. हिंदू भाई भी ईद ए मिलादुन्नबी पर हमारा फूलों से जमकर स्वागत करते हैं, ये भाईचारे का प्रतीक है. हमें बहुत अच्छा लगता है. हम सभी त्योहार मिलजुलकर मनाते हैं. इसका संदेश पूरे मुल्क में जाता है. हम घर-घर भाईचारे का पैगाम देना चाहते हैं.”
बता दें कि नागपुर की ये भाईचारे की तस्वीर इसलिए भी खास है क्योंकि हाल ही में पिछले महीने यहां सांप्रदायिक हिंसा देखने को मिली थी. औरंगजेब की कब्र को लेकर हुए विवाद के बाद यहां हिंसा और आगजनी हुई थी.