ताज़ा खबर
Home / बिहार / दिल्ली से दौड़ता आ रहा था ट्रक, पुलिस ने रोका तो मिला तहखाना, दरवाजा खुलते ही वर्दी वाले को आया पसीना

दिल्ली से दौड़ता आ रहा था ट्रक, पुलिस ने रोका तो मिला तहखाना, दरवाजा खुलते ही वर्दी वाले को आया पसीना

पूर्णिया: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। उन्होंने शराब तस्करी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मिश्रीनगर चौक के पास एक ट्रक को रोका। ट्रक में एक गुप्त तहखाना बना था। तहखाने में 70 लाख रुपये से ज्यादा की 5733 लीटर विदेशी शराब छिपाई गई थी। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।

पुलिस ने जाल बिछाकर पकड़ी शराब से भरी ट्रक

पुलिस ने यह कार्रवाई पूर्णिया जिले के मिश्रीनगर चौक के पास की। उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक में शराब की तस्करी हो रही है। इसके बाद पुलिस ने वहां नाकाबंदी कर दी। नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक ट्रक को रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी में ट्रक के अंदर एक तहखाना मिला। इस तहखाने में भारी मात्रा में विदेशी शराब छिपाई गई थी।

पुलिस ने ट्रक ड्राइवर सुनील कुंदर को गिरफ्तार कर लिया है। सुनील दिल्ली के नजफगढ़ का रहने वाला है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पूछताछ में कुछ और संदिग्धों के नाम सामने आए हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास कर रही है।

ट्रक में शराब के साथ GPS डिवाइस समेत मिले ये सामान

ट्रक से शराब के साथ 14 हजार रुपये नकद, एक जीपीएस डिवाइस, फास्ट टैग और दो मोबाइल फोन भी मिले हैं। एसपी कार्तिकेय शर्मा ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जलालगढ़ के थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। एसपी कार्तिकेय शर्मा के अनुसार, ‘जलालगढ़ थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई।’

इस ऑपरेशन में कई पुलिस अधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इनमें जलालगढ़ थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार, सहायक खजांची थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार, एसआई आर्य पृथ्वी नायडू, एएसआई शिवम कुमार, टीओपी प्रभारी पंकज कुमार, कटिहार मोड़ प्रभारी अभय रंजन, एसआई सारिका कुमारी और एसआई वंश भूषण कुमार शामिल थे। मद्य निषेध यूनिट की टीम ने भी इस ऑपरेशन में मदद की।

About jagatadmin

Check Also

धनबाद में BJP नेता की बेटी ने किया प्रेम विवाह, लड़के की मां ने मांगी पुलिस सुरक्षा

अलकडीहा (धनबाद)। धनबाद के जोड़ापोखरा इलाके में रहने वाले एक भाजपा नेता की बेटी ने प्रेम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *