ताज़ा खबर
Home / बिहार / बिहार से बड़ी खबर: पटना में हॉस्पिटल की डायरेक्टर की गोली मारकर हत्या, फैली सनसनी

बिहार से बड़ी खबर: पटना में हॉस्पिटल की डायरेक्टर की गोली मारकर हत्या, फैली सनसनी

बिहार की राजधानी पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के धानकी मोड़ के नजदीक दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने एक अस्पताल संचालिका को उनके ही अस्पताल के चेंबर में घुसकर गोलियों से भून डाला। गोली लगने से अस्पताल संचालिका की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से हथियार लहराते हुए फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पटना के अगमकुआं थाना सहित पटना सिटी पुलिस अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सिटीएसपी पूर्वी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

सिटी एसपी ने दी जानकारी

अगमकुआं थाना अध्यक्ष नीरज कुमार पांडे ने बताया कि, मृतक हॉस्पिटल संचालिका की पहचान सुरभि राज के रूप में हुई है। पुलिस ने घटनास्थल से गोली के पांच खोखे बरामद किए गए हैं। पुलिस घटना के बाद मौके पर डॉग स्क्वाड्रन टीम और एफएसएल के माध्यम से छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगालना शुरू कर दिया है। घटना की पुष्टि करते हुए सिटीएसपी पूर्वी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

चेंबर में घुसकर मारी गोली

घटना शनिवार की दोपहर 2.30 बजे की है जब अस्पताल में अचानक कुछ अपराधी घुस गए और दनदनाते हुए अस्पताल की डायरेक्टर सुरभि राज के चैंबर में घुस गए। जबतक कोई कुछ समझ पाता  उन्होंने सुरभि राज पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। इतने में लोग दौड़ते हुए उनकी चेंबर में आए लेकिन तबतक अपराधी हथियार लहराते हुए भाग निकले। हॉस्पिटल के स्टाफ घायल सुरभि को इलाज के लिए पटना एम्स लेकर पहुंचे लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। फिलहाल यह जानकारी सामने नहीं आई कि अस्पताल संचालिका की हत्या किसने और क्यों की।

About jagatadmin

Check Also

धनबाद में BJP नेता की बेटी ने किया प्रेम विवाह, लड़के की मां ने मांगी पुलिस सुरक्षा

अलकडीहा (धनबाद)। धनबाद के जोड़ापोखरा इलाके में रहने वाले एक भाजपा नेता की बेटी ने प्रेम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *