



मोतिहारी. बिहार के मोतिहारी में चचेरी बहन से अवैध संबंध को लेकर जीजा ने अपने चचेरे साले की हत्या कर दी. मामला मोतिहारी के चकिया रेलवे स्टेशन परिसर का है. पिछले दिनों 13 जनवरी को चकिया रेलवे स्टेशन के बगल में एक झोपड़ी में एक युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई थी. मृतक की पहचान राजेपुर थाना क्षेत्र के अशरफ अंसारी के रूप में हुई थी. पुलिस ने जब जांच का दायरा बढ़ाया तो पता चला कि अशरफ अंसारी का अपने चचेरी बहन के साथ अवैध संबंध था. इसकी जानकारी जब अंसारी के जीजा मोहम्मद वाहिद को हुई तो उसने हत्या का प्लान बनाया.



मोहम्मद वाहिद ने मीट की दुकान में अपने चचेरे साले बुलाया. फिर शराब पिलाई. जब वह नशा में हो गया तो उसकी हत्या कर दी. रेलवे डीएसपी उमेश कुमार ने बताया कि मृतक अशरफ अंसारी की हत्या अवैध संबंध के चलते ही है. पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि हत्यारा मुजफ्फरपुर स्टेशन पर मौजूद है और वह मुंबई भगाने के फिराक में है. पुलिस ने दबिश बढ़ाई और हत्यारे मोहम्मद वाहिद को गिरफ्तार कर लिया.
उमेश कुमार डीएसपी रेलवे मोतिहारी ने बताया, ’13 जनवरी को चकिया रेलवे स्टेशन के बगल में एक झोपड़ी में एक अज्ञात व्यक्ति की हत्या की सूचना मिली थी. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे एसपी मुजफ्फरपुर की ओर से एक एसआईटी का गठन किया गया. परिजनों से बातचीत के दौरान मृतक की बहन ने बताया कि एक नया नंबर से भाई को फोन आया था. पुलिस ने जब उस नंबर की जांच की तो पता चला कि वह नम्बर मुजफ्फरपुर में एक्टिव है. लोकेशन ट्रेस करके पुलिस ने वाजिद को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी मुंबई भागने की फिराक में था. उसे मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया.’
उमेश कुमार ने हत्या की वजह का खुलासा करते हुए बताया, ‘आरोपी ने बताया कि मृतक अशरफ अंसारी का उसकी पत्नी से अवैध संबंध था. आरोपी ने उसे शराब पीने के लिए चकिया रेलवे स्टेशन के पास एक झोपड़ी में बुलाया था. जब अशरफ नशे के आगोश में आ गया, तब उसकी हत्या की.’