ताज़ा खबर
Home / बिहार / प्रेमी के साथ खुशी-खुशी ट्रेन पकड़ने पहुंची लेडी कांस्टेबल, पीछे-पीछे आया जवान पति, फिर जो हुआ…

प्रेमी के साथ खुशी-खुशी ट्रेन पकड़ने पहुंची लेडी कांस्टेबल, पीछे-पीछे आया जवान पति, फिर जो हुआ…

पटना. पटना जंक्शन पर बुधवार देर शाम पति-पत्नी और वो के बीच हाई वोल्टेजे ड्रामा देखने को मिला. प्लेटफॉर्म नंबर 9 पर जमकर मारपीट हुई. एक महिला सिपाही पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस पकड़ने आई थी. इसी दौरान उसका पति प्लेटफॉर्म पर पहुंच गया. पति की नजर जैसे उसकी पत्नी पर पड़ी वो किसी दूसरे के साथ थी. इसे देखते ही पति भड़क गया और तू-तू मैं-मैं के बाद पति उसके तथाकथित आशिक पर टूट पड़ा. पत्नी से पूछताछ करने लगा लेकिन उसने कुछ नहीं बताया. इसके चलते विवाद बढ़ता चला गया. पति ने बताया कि वो सीआरपीएफ में है.

पिछले एक महीने से पत्नी की खोजबीन कर रहा था. उससे मुलाकात नहीं हो पा रही थी. आज पत्नी के बारे में सूचना मिली थी. उसी को खोजने पटना जंक्शन पर आया था. जैसे नजर पड़ी वो पत्नी के पास पहुंच गया. पति को देखते ही पत्नी उससे दूर हटने लगी और वो भागने का प्रयास करने लगा.मारपीट के बाद पति-पत्नी दोनों ने ट्रेन पकड़ ली. आशिक फरार हो गया. मौके पर  काफी भीड़ जमा हो गई. जीआरपी थानेदार ने पूछे जाने पर बताया कि घटना के बारे में अभी जानकारी नहीं है.

 

पति सिर्फ एक ही चीज पत्नी से पूछता रहा
घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में लेडी कांस्टेबल का पति पत्नी से सिर्फ एक ही चीज पूछता रहा. ‘जिसके साथ तुम थी, वो कौन है..’ लेकिन महिला ने कोई जवाब नहीं दिया. भीड़ से आवाज आई कि सिर्फ उसका नाम और रिश्ता बता दीजिए.

 

शुरू में महिला ने बीच-बचाव का प्रयास किया लेकिन जब पति नहीं माना तो उसे धमकी देते हुए कुछ कहा. इसी बीच पति का गुस्सा कम नहीं हुआ. प्रेमी के साथ झूमा-झटकी करने लगा. भीड़ इकट्ठी होने पर लेडी कांस्टेबल का प्रेमी डर गया. सीआरपीएफ जवान ने उससे भी कई सवाल पूछे. भीड़ ने मौजूद लोगों ने कहा कि 112 को बुलाइये. इसी बीच लेडी कांस्टेबल वहां से ट्रेन से जाने लगी तो पति ने उसका तेजी से पीछा किया.

About jagatadmin

Check Also

धनबाद में BJP नेता की बेटी ने किया प्रेम विवाह, लड़के की मां ने मांगी पुलिस सुरक्षा

अलकडीहा (धनबाद)। धनबाद के जोड़ापोखरा इलाके में रहने वाले एक भाजपा नेता की बेटी ने प्रेम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *