ताज़ा खबर
Home / बिहार / ट्रैक्टर ट्रॉली में ऐसी जगह छिपा दी शराब, ढूंढते-ढूंढते पुलिस का चकराया माथा; फिर तस्कर ने खुद बताई वो खुफिया जगह

ट्रैक्टर ट्रॉली में ऐसी जगह छिपा दी शराब, ढूंढते-ढूंढते पुलिस का चकराया माथा; फिर तस्कर ने खुद बताई वो खुफिया जगह

बिहार में भले ही शराबबंदी हो, लेकिन अपराधी नए-नए पैंतरे अपनाकर शराब तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. अपराधी उत्तर प्रदेश से शराब की खेप बिहार ले जाकर महंगी कीमतों पर बेच रहे हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के जमानिया से आया है, जहां पर पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, जोकि ट्रैक्टर ट्रॉली से शराब लेकर जा रहा था. इस तस्कर ने शराब ले जाने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली में खुफिया जगह बना रखी थी. ट्रैक्टर ट्रॉली से पुलिस ने शराब की 31 पेटी बरामद की है.

पुलिस को जानकारी मिली थी कि ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से शराब की खेप बिहार ले जाई जा रही है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन ट्रैक्टर से कुछ नहीं मिला. फिर पुलिस ट्रैक्टर को थाने पर लेकर आई. पुलिस ने ट्रैक्टर के ड्राइवर पर दबाव बनाया, लेकिन वह आनाकानी करता रहा. फिर उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने जो बात बताई, उससे पुलिस भी हैरान रह गई.

ट्रैक्टर ट्रॉली में बना रखा था तहखाना

ड्राइवर ने बताया कि ट्रैक्टर के नीचे हाइड्रोलिक के पास एक तहखाना है, जहां शराब छिपाई गई है. उसने बताया कि वह आराम से ट्रैक्टर ट्रॉली के जरिए ऐसे ही शराब की खेप बिहार पहुंचाता था. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जमानिया कोतवाली पुलिस को मंगलवार को अपने मुखबीर के माध्यम से जानकारी मिली कि दुरहीया के पास से ट्रैक्टर के अंदर शराब छिपा कर बिहार ले जाई जा रही है. इसके बाद पुलिस ने गाड़ी की चेकिंग की तो ट्रॉली में शराब नहीं मिली. इसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर चालक पर दबाव बनाया तो ड्राइवर ने ट्रॉली में लगे हाइड्रोलिक को उठाया, जहां से 31 पेटी शराब बरामद की गई.

शराब तस्कर ने बताया

शराब तस्कर राकेश कुमार कुशवाहा बिहार के बक्सर के नारायणपुर का रहने वाला है. पुलिस ने इसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. राकेश ने पुलिस को बताया कि शराब तस्करी के लिए ही ट्रॉली को इस तरह से बनाया गया कि उसमें शराब छिपा कर ले जाया जाए. इसके लिए ट्रॉली के हाइड्रोलिक के नीचे एक प्लेट लगवाकर तहखाने जैसा बनवा दिया था.

About jagatadmin

Check Also

धनबाद में BJP नेता की बेटी ने किया प्रेम विवाह, लड़के की मां ने मांगी पुलिस सुरक्षा

अलकडीहा (धनबाद)। धनबाद के जोड़ापोखरा इलाके में रहने वाले एक भाजपा नेता की बेटी ने प्रेम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *