



दरभंगा में डीएमसीएच विवाद को लेकर बेंता थाना प्रभारी प्रियंका कुमारी के नेतृत्व में पुलिस ने करीब 30 से 40 अज्ञात जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। दरअसल, दरभंगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में मंगलवार को एक विवाद के बाद जूनियर डॉक्टरों ने मरीज के परिजन की पिटाई कर दी थी। घटना के बाद से DMCH परिसर में तनाव का माहौल है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच के लिए कई कदम उठाए हैं।



जानकारी के मुताबिक, मोरव थानाक्षेत्र के पटोरी गांव निवासी केशव मिश्रा अपनी बहन के चारा मशीन से कटे हुए हाथ का इलाज कराने के लिए DMCH आए थे। इलाज के लिए अनुरोध करने के दौरान, जूनियर डॉक्टरों ने केशव मिश्रा की बुरी तरह पिटाई कर दी। इसके बाद, डॉक्टरों ने इमरजेंसी वार्ड में करीब छह घंटे तक इलाज ठप कर दिया। साथ ही, जख्मी युवक और उसकी बहन का इलाज करने से भी मना कर दिया। नतीजन, पीड़ित युवक और उसकी बहन को बहादुरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में इलाज कराना पड़ा।
बेंता थाना के पुलिसकर्मियों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने DMCH परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है। अगर फुटेज से डॉक्टरों की पहचान नहीं हो पाती है, तो पुलिस कैदी वार्ड में तैनात पुलिस कर्मियों से पूछताछ के आधार पर बयान दर्ज करेगी और पीड़ित पक्ष को भी बुलाकर पहचान कराएगी। यह भी आरोप है कि डॉक्टरों ने कैदी वार्ड में तैनात पुलिस कर्मियों को धक्का-मुक्की कर हाजत की चाबी छीन ली और हाजत में घुसकर पिटाई की।
डीएसपी सदर अमित कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले में अज्ञात डॉक्टरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की जा रही है और दोषियों की पहचान के बाद उनके खिलाफ नामजद FIR दर्ज की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि पीड़ित के परिजन को जबरदस्ती जूनियर डॉक्टरों द्वारा हाजत से बाहर निकालकर मारपीट की गई। इस मामले में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के तहत जांच की जा रही है।
घटना के बाद DMCH परिसर में सुरक्षा कड़े कर दिए गए हैं। स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए कदम उठाए हैं। घटना के बाद DMCH में तनाव का माहौल बना हुआ है और पुलिस क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात कर रही है।