ताज़ा खबर
Home / नई दिल्ली / 1800 करोड़ का घोटाला… पंजाब समेत 5 राज्यों तक फैला नेटवर्क, अब पीड़ितों की आपबीती सुन DM भी हैरान

1800 करोड़ का घोटाला… पंजाब समेत 5 राज्यों तक फैला नेटवर्क, अब पीड़ितों की आपबीती सुन DM भी हैरान

पूर्वी दिल्ली। देश की राजधानी में करोड़ों रुपये के चिटफंड का मामला सामने आया है। आरोप है कि देश के सात राज्य दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, बिहार, ओडिशा, राजस्थान में ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोआपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड ने रकम दोगुना करने का झांसा देकर करोड़ों रुपये ठग लिए।

बताया गया कि इस सोसाइटी का मुख्य कार्यालय लक्ष्मी नगर में था। इन सात राज्यों के पीड़ित पूर्वी दिल्ली के डीएम कार्यालय में आकर शिकायत देकर बता रहे हैं उनके साथ कितने की ठगी हुई है।

सूत्रों का दावा है कि ठगी की रकम 18 सौ करोड़ से अधिक है। इसका चेयरमैन ठगी के बाद दुबई फरार हो गया है। 10 हजार से अधिक शिकायतें डीएम कार्यालय को मिल चुकी हैं।

पंजाब, बिहार, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान के लोग पिछले तीन से चार दिनों से डीएम कार्यालय में शिकायतें लेकर खड़े हुए हैं। पांच बजे तक शिकायतें ली जा रही हैं। सैकड़ों शिकायतें ली जा चुकी हैं, उससे ज्यादा लोग अभी लाइनों में लगे हुए हैं। लोग राे रहे हैं।

पीड़ितों के पास रहने का ठीकाना तक नहीं है। इस सोसाइटी का कार्यालय लक्ष्मी नगर में था। सोसाइटी 2016 से संचालित हो रही थी। शिकायतें लेकर कतार में खड़े लोगों ने बताया कि 250 से अधिक शाखाओं वाली इस संस्था ने बहु-स्तरीय विपणन (एमएलएम) माडल का इस्तेमाल किया और आकर्षक सावधि जमा (एफडी) और आवर्ती जमा (आरडी) योजनाओं के जरिये निवेशकों को आकर्षित किया और फिर उन्हें वित्तीय सुरक्षा का झूठा आश्वासन देकर ठगा।

बताया गया कि सोसायटी का पोर्टल दिसंबर 2024 से बंद है। लोग सोसाइटी की शाखा में जाकर नकद रकम जमा करवाते थे। सोसाइटी की ओर से मिली पास बुक में उसकी एंट्री होती थी। प्रशासन का कहना है कि सभी शिकायत मिलने के बाद केंद्र सरकार को सूचना दी जाएगी। उसके बाद तय होगा किस राज्य की पुलिस जांच करेगी।

About jagatadmin

Check Also

राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर हाई कोर्ट का रुख करने वाले बीजेपी कार्यकर्ता को ईडी ने तलब किया

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कर्नाटक के उस भाजपा कार्यकर्ता को तलब किया है, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *