ताज़ा खबर
Home / नई दिल्ली / सुरंगों में पानी भर दिया…फंस गए पहलगाम के आतंकवादी…ऐसे हुआ 26 बेगुनाहों के कातिलों का अंत

सुरंगों में पानी भर दिया…फंस गए पहलगाम के आतंकवादी…ऐसे हुआ 26 बेगुनाहों के कातिलों का अंत

नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले वाले दिन ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कश्मीर पहुंच गए थे। उन्होंने एक उच्च-स्तरीय बैठक में उसी दिन निर्देश दिया कि किसी भी सूरत में हमलावर पाकिस्तान नहीं भागने चाहिए। शाह ने सुरक्षा बलों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि आतंकवादी ‘वापस पाकिस्तान लौटने में सफल नहीं होने चाहिए।’ बस यहीं से आतंकवादियों को हर हालत में भारत में ही घेरने की योजना तैयार कर ली गई। आखिरकार सोमवार को पहलगाम हमले के तीनों गुनहगार श्रीनगर के पास ऑपरेशन महादेव में ढेर कर दिए गए।

गुप्त सुरंगों में भरा पानी,फंस गए आतंकी

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमित शाह के निर्देशों के आधार पर सुरक्षा एजेंसियों ने ऐसे 8 किलो मीटर के रूट की पहचान की, जिसका इस्तेमाल आतंकवादी करते रहे हैं। इसी प्रक्रिया के दौरान उन्हें कुछ गुप्त सुरंगें मिलीं, जिसे सीमापार से आवाजाही के लिए घुसपैठियों द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा था। यह पता चलते ही सुरक्षा बलों ने उन सुरगों को पानी से भर दिया। इसका परिणाम ये हुआ कि आतंकवादियों को वापस पाकिस्तान की ओर लौटने का रास्ता ही बंद हो गया।

तीन महीने से छिपे हुए थे आतंकवादी

क्योंकि, आतंकवादियों के भागने का रास्ता बंद कर दिया गया था, इसलिए वह पाकिस्तान लौट नहीं पाए। इस बीच सुरक्षा बलों ने उनके खिलाफ एक सघन अभियान छेड़ दिया और आखिकार उन्हें ट्रैक करनें में सफलर रहे और उन्हें सोमवार को श्रीनगर के पास जंगलों में मार गिराया गया। 22 अप्रैल को पहलगाम हमले को अंजाम देने के बाद तीनों आतंकवादी सुलेमान, अफगानी और जिबरान छिपे हुए थे।

बैलिस्टिक रिपोर्ट से हुई बुलेट की पुष्टि

बता दें कि मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान लोकसभा में पहलगाम के तीनों गुनहगारों के मारे जाने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था, ‘संदेह की कोई गुंजाइश नहीं है। मेरे पास बैलिस्टिक रिपोर्ट है। 6 वैज्ञानिकों ने इसे क्रॉस-चेक किया है और वीडियो कॉल पर मुझे इस बात की पुष्टि की है कि पहलगाम में चले बुलेट और इन बंदूकों (आतंकियों के पास से बरामद)से फायर किए गए बुलेट 100 फीसदी मैच कर गए हैं।’ पहलगाम हमले में लश्कर के मुखौटा संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने बैसरन घाटी में धर्म पूछकर 25 पर्यटकों को मार दिया था। इस आतंकी हमले में एक स्थानीय नागरिक की भी की हत्या कर दी गई थी।

 

About jagatadmin

Check Also

राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर हाई कोर्ट का रुख करने वाले बीजेपी कार्यकर्ता को ईडी ने तलब किया

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कर्नाटक के उस भाजपा कार्यकर्ता को तलब किया है, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *