ताज़ा खबर
Home / नई दिल्ली / धार्मिक परेड में शामिल होने से मना करने पर सेना अधिकारी की बर्खास्तगी को दिल्ली हाई कोर्ट ने सही मना

धार्मिक परेड में शामिल होने से मना करने पर सेना अधिकारी की बर्खास्तगी को दिल्ली हाई कोर्ट ने सही मना

नई दिल्लीः दिल्ली हाई कोर्ट ने सेना के एक अफसर को नौकरी से निकालने के फैसले को सही ठहराया है। यह मामला सैमुअल कमलेसन नाम के एक अफसर से जुड़ा है। 2017 में उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया था। वजह यह थी कि उन्होंने रेजिमेंट के धार्मिक परेड में शामिल होने से मना कर दिया था। कमलेसन का कहना था कि वह ईसाई धर्म को मानते हैं, इसलिए वह परेड में शामिल नहीं हो सकते।

कमलेसन ने अपनी बर्खास्तगी को कोर्ट में चुनौती दी। उनकी दलील थी कि उन्हें बिना पेंशन और ग्रेच्युटी के नौकरी से निकाला गया है। उन्होंने नौकरी पर वापस रखने की मांग की थी। जस्टिस नवीन चावला और जस्टिस शालिंदर कौर की बेंच ने 30 मई को इस मामले पर फैसला सुनाया। बेंच ने कहा, “हमारे सशस्त्र बलों में सभी धर्मों, जातियों, पंथों, क्षेत्रों और विश्वासों के कर्मी शामिल हैं, जिनका एकमात्र उद्देश्य देश को बाहरी आक्रमणों से बचाना है… वे अपने धर्म, जाति या क्षेत्र से विभाजित होने के बजाय अपनी वर्दी से एकजुट हैं।”‘ “हमारी सेना में सभी धर्मों, जातियों, संप्रदायों, क्षेत्रों और आस्थाओं के लोग हैं।

कोर्ट ने कहा कि कमलेसन का व्यवहार सेना के धर्मनिरपेक्ष नियमों के खिलाफ था। कमलेसन मार्च 2017 में सेना में लेफ्टिनेंट के तौर पर शामिल हुए थे। उन्हें थर्ड कैवेलरी रेजिमेंट में तैनात किया गया था। इस रेजिमेंट में सिख, जाट और राजपूत सैनिक हैं। कमलेसन को स्क्वाड्रन B का ट्रूप लीडर बनाया गया था जिसमें सिख सैनिक हैं।

कमलेसन ने अपनी याचिका में कहा था कि उनकी रेजिमेंट में सिर्फ एक मंदिर और एक गुरुद्वारा है। वहां सभी धर्मों के लोगों के लिए कोई ‘सर्व धर्म स्थल’ नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि परिसर में कोई चर्च नहीं है। कोर्ट ने कहा कि सेना में रेजिमेंट के नाम धर्म या क्षेत्र से जुड़े हो सकते हैं। लेकिन इससे सेना के धर्मनिरपेक्ष मूल्यों पर कोई असर नहीं पड़ता। कोर्ट ने यह भी कहा कि सेना अपने सैनिकों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करती है।

About jagatadmin

Check Also

राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर हाई कोर्ट का रुख करने वाले बीजेपी कार्यकर्ता को ईडी ने तलब किया

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कर्नाटक के उस भाजपा कार्यकर्ता को तलब किया है, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *