ताज़ा खबर
Home / नई दिल्ली / रिश्वतखोरी के आरोप में सीबीआई ने आरपीएफ के एएसआई समेत दो को पकड़ा

रिश्वतखोरी के आरोप में सीबीआई ने आरपीएफ के एएसआई समेत दो को पकड़ा

नई दिल्ली : सीबीआई ने रिश्वतखोरी के आरोप में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक ASI समेत दो को गिरफ्तार किया है। इनके उपर आरोप है कि इन्होंने उत्तराखंड में शीश महल रेलवे फाटक पर शिकायती के डंपर की टक्कर लगने पर उसके खिलाफ जो मुकदमा दर्ज किया गया था। उस मामले में उसके डंपर को जब्त ना करने की एवज में दो लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसके बाद मामला 20 हजार रुपए में तय हो गया था। शिकायती ने इसकी शिकायत सीबीआई से कर दी। सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

इन पर हुआ एक्शन

सीबीआई ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में उत्तराखंड काठगोदाम आरपीएफ पोस्ट में तैनात एएसआई हरीश चंद्र सिंह और रेलवे स्टेशन लाल कुआं हल्द्वानी में आरपीएफ टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल) जसबीर सिंह शामिल हैं। सीबीआई ने बताया कि इस मामले में मिली शिकायत पर सीबीआई ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) पोस्ट, काठगोदाम रेलवे स्टेशन के एक ASI और रेलवे स्टेशन, लालकुआं के एक अन्य अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

क्या है आरोप

आरोप है कि आरोपियों ने शिकायतकर्ता को गिरफ्तार न करने और रेलवे अधिनियम के तहत दर्ज FIR में उसके डंपर को जब्त न करने के लिए शिकायतकर्ता से कथित तौर पर दो लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी। जो बाद में घटाकर पहले 25 हजार रुपए की गई और फिर 20 हजार रुपए।

20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

शिकायतकर्ता पर शीश महल फाटक पर उसके डंपर से रेलवे गेट को नुकसान पहुंचाने का आरोप था। सीबीआई ने जाल बिछाया और दोनों आरोपियों को शिकायतकर्ता से कथित तौर पर 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। CBI आरोपियों के परिसरों पर छापेमारी भी की।

About jagatadmin

Check Also

राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर हाई कोर्ट का रुख करने वाले बीजेपी कार्यकर्ता को ईडी ने तलब किया

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कर्नाटक के उस भाजपा कार्यकर्ता को तलब किया है, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *