



दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में एक बड़ी घटना घटी है। यहां एक आईएफएस अधिकारी ने खुदकुशी कर ली है। बताया जा रहा कि IFS कई दिनों से किसी बात को लेकर परेशान चल रहा था, जिसका वह इलाज भी करवा रहा था। अफसर ने आज बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान दी है। IFS अधिकारी का नाम जितेंद्र रावत बताया जा रहा है और वे उत्तराखंड के रहने वाले थे। वहीं उम्र 40 साल के आसपास बताई जा रही है।



बिल्डिंग की छत की कूदकर दी जान
जानकारी के मुताबिक, आज सुबह 6 बजे यह घटना घटी है। IFS जितेंद्र रावत ने चाणक्यपुरी में MEA की रेसिडेंशियल सोसायटी की बिल्डिंग की छत से कूदकर अपनी जान दी है। अफसर MEA की रेसिडेंशियल सोसायटी के में फर्स्ट फ्लोर पर रहता था। घटना के समय घर में सिर्फ उसकी मां थीं। अफसर शादीशुदा है, उनकी बीवी और 2 बच्चे देहरादून में रहते हैं। कई दिनों से अफसर डिप्रेशन में थे जिसका इलाज चल रहा था।
इधर घटना की जानकारी मिलते हैं कि पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच में जुट गई है। अफसर ने सुसाइ़ड क्यों की, पुलिस को अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस ने कहा कि जांच के बाद ही अधिकारी के असल मौत की वजह पता चल सकेगी। सूत्रों के मुताबिक, IFS अधिकारी के आत्महत्या मामले में पुलिस को जांच में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
सुबह ही से इस घटना के बाद इलाके में लोगों की बीच चर्चा का बाजार गर्म है। कोई इस घटना में पारिवारिक कलह तो कोई ऑफिस के टेंशन की बात कर रहा है। हालांकि घटना के पीछे की सच्चाई पुलिस की जांच के बाद ही सामने आ सकेगी।
विदेश मंत्रालय ने कही ये बात
विदेश मंत्रालय ने आईएफएस अधिकारी की मौत के बाद एक बयान जारी किया। बयान में विदेश मंत्रालय ने कहा, “मंत्रालय के एक अधिकारी का 07 मार्च, 2025 की सुबह नई दिल्ली में निधन हो गया है। मंत्रालय परिवार को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है और हम दिल्ली पुलिस के संपर्क में है। मंत्रालय दुख और कठिनाई की इस घड़ी में परिवार के साथ खड़ा है। शोक की इस घड़ी में परिवार की निजता का सम्मान करते हुए रखते हुए आगे की जानकारी जारी नहीं की जा रही है।”