



शालीमार बाग से बीजेपी विधायक रेखा गुप्ता दिल्ली की अगली सीएम बनने के लिए तैयार हैं. रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 12 बजे से शुरू होगा.
डॉ. पंकज सिंह बनेंगे मंत्री
विकासपुरी क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक डॉ पंकज सिंह दिल्ली की नई सरकार में बतौर मंत्री शामिल होंगे. विधायक डॉ. पंकज की मां का दो दिन पहले देहांत हुआ, जिसके चलते घर में एक तरह मातम है. तो वहीं दूसरी ओर मंत्री बनने की खुशी भी है.



‘मंत्रालय अभी तय नहीं’-रविंदर इंद्राज सिंह
दिल्ली बीजेपी विधायक रविंदर इंद्राज सिंह, जिनके मंत्री पद की शपथ लेने की संभावना है, ने कहा, “मंत्रालय अभी तय नहीं हुआ है. एक बार तय हो जाने पर हम आपको बता देंगे. संकल्प पत्र में किए वादे समय के साथ पूरे करेंगे.”
रेखा गुप्ता के पति मनीष गुप्ता बोले- ‘वह ऑलराउंडर हैं’
रेखा गुप्ता के सीएम बनने की खबर मिलने के बाद से ही उनके परिवार और रिश्तेदारों में खुशी की लहर है. इस बीच रेखा गुप्ता के पति मनीष गुप्ता ने कहा, “हम आश्चर्यचकित और खुश थे. पार्टी में कई वरिष्ठ नेता हैं इसलिए हमें यकीन नहीं था कि पार्टी इस बार उन्हें मौका देगी या नहीं, लेकिन हम बहुत खुश हैं. रेखा गुप्ता एक ऑलराउंडर हैं.”
‘हमारी लाडली बहना शपथ लेगी’- एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “यह खुशी की बात है कि हमारी ‘लाडली बहना’ दिल्ली में शपथ लेंगी. हम इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हैं. महाराष्ट्र में भी हमारी लाडली बहनाओं ने महायुति सरकार को खूब समर्थन दिया.”
रेखा गुप्ता दिल्ली को ‘विकसित राजधानी’ बनाएंगी- राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रेखा गुप्ता को दिल्ली में बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने पर बधाई दी. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन और गुप्ता के नेतृत्व में, दिल्ली ‘विकसित भारत की विकसित राजधानी’ बनेगी.
मरघट वाले हनुमान मंदिर जाएंगी रेखा गुप्ता
रामलीला मैदान जाने से पहले रेखा गुप्ता मरघट वाले हनुमान मंदिर जाएंगी. दोपहर 12.00 बजे से सीएम के शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत है, जिसमें लिए पक्ष और विपक्ष के कई नेता और हजारों बीजेपी कार्यकर्ता शामिल होंगे.
दिल्ली कैबिनेट के संभावित मंत्री
1. प्रवेश वर्मा
2. मनजिंदर सिंह सिरसा
3. रवींद्र इंद्राज
4. कपिल मिश्रा
5. आशीष सूद
6. पंकज सिंह
‘दिल्ली की जनता ने आशीर्वाद दिया’- केशव प्रसाद मौर्य
दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में बीजेपी विधायक रेखा गुप्ता के नाम की घोषणा पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “पीएम मोदी के भरोसे को जिस प्रकार से दिल्ली की जनता ने आर्शीवाद दिया और रेखा गुप्ता जी आज विधायक दल की नेता चुनी गई हैं और वह दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने वाली हैं. मैं अपनी और उत्तर प्रदेश की ओर से उन्हें बहुत बधाई देता हूं.”
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने जताई खुशी
दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में बीजेपी विधायक रेखा गुप्ता के नाम की घोषणा पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “मुझे बहुत खुशी है कि रेखा गुप्ता को दिल्ली का मुख्यमंत्री चुना गया है. वह निश्चित रूप से सफल होंगी. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में परिवर्तन उनके नेतृत्व में सफल होगा.”
रेखा गुप्ता की पहली प्रतिक्रिया
दिल्ली की मुख्यमंत्री मनोनीत होने पर रेखा गुप्ता की पहली प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है. एक साधारण परिवार की लड़की को इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली है. पीएम मोदी और अमित शाह का धन्यवाद, जो वादे बीजेपी ने किए थे वो पूरा कर के दिखाएंगे.
क्या बोले कुमार विश्वास?
मशहूर कवि कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया पर लिखा, “देश की राजधानी दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में चयनित होने पर रेखा गुप्ता को हार्दिक बधाई. आशा है कि आपके नेतृत्व में राजधानी का विकास रेखांकित होगा.”
महिला सशक्तिकरण पर बोलीं किरण बेदी
दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में रेखा गुप्ता मिलीं हैं. यह समग्र रूप से भारत की महिलाओं को एक बहुत ही समावेशी राष्ट्रीय संदेश भेज रहा है. देश में कई चुनावों में महिलाएं बहुसंख्यक मतदाता बनकर उभरी हैं. इसलिए उन्हें उनका उचित स्थान मिल रहा है.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने रेखा गुप्ता को दी बधाई
दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में बीजेपी विधायक रेखा गुप्ता के नाम की घोषणा पर बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, “जिनको जो पद प्राप्त हुआ उन्हें शुभकामना. प्राथमिक रूप से यमुना नदी साफ हो, रियायशी इलाकों का कचरा साफ हो, दिल्ली का कचरा जमीन से और मन से साफ हो. आए दिन सुनने को मिलता है कि दिल्ली असुरक्षित है. हम चाहते हैं कि वहां एक ऐसे शासन का संचालन हो कि दिल्ली में लोग भय में नहीं भाव में रहें.”
रेखा गुप्ता की साड़ी में पूर्वांचल की संस्कृति की झलक
दिल्ली बीजेपी ने सोशल मीडिया पोस्ट कर लिखा, “दिल्ली में नेतृत्व, परिधान में बिहार का गौरव! नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मधुबनी पेंटिंग की साड़ी में माननीय उपराज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया. यह केवल परिधान नहीं, बिहार और पूर्वांचल की संस्कृति, कला और सम्मान की पहचान है, जो देश में अपनी चमक बिखेर रही है!”
बीजेपी ने रेखा गुप्ता को ही क्यों चुना?
दिल्ली चुनाव नतीजों के 11 दिन बाद बीजेपी ने सीएम पद पर सस्पेंस खत्म करते हुए रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री के लिए चुना. इससे दिल्ली के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण बदलाव की शुरुआत हुई. दिल्ली के शालीमार बाग से निर्वाचित विधायक रेखा गुप्ता के पास लॉ की डिग्री है और वह एबीवीपी के जरिए राजनीति में सक्रिय भी रही हैं. हरियाणा के जिंद जिले में जन्मीं रेखा गुप्ता ने अपनी शिक्षा दिल्ली में हासिल की, जिससे इस शहर में उनकी अच्छी पकड़ और मजबूत संबंध हैं. उनका चयन वैश्य समुदाय में उनकी जड़ों के कारण भी महत्वपूर्ण है, जो बीजेपी के लिए प्रमुख वोटबैंक है. इसके अलावा, रेखा गुप्ता के पास संगठन के भीतर काम करने का अनुभव है और जमीनी स्तर के बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ उनके अच्छे संबंध भी हैं.