



मैत्री विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल , रिसाली ने ओणम से पूर्व केरल का महत्वपूर्ण कृषि पर्व ओणम का आयोजन किया ।जिसमें प्रतीकात्मक रूप से राजा महाबली के शुभागमन के साथ – साथ माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक के विद्यार्थियों ने पर्व का महत्त्व बताते हुए एक रोचक प्रहसन, नृत्य और मलयालम लोकगीत प्रस्तुत किया । हायर सेकेण्डरी के विद्यार्थियों ने तिरुवादिरा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति की । साथ ही केरल के महान गुरु श्री नारायण गुरु जी के जन्म दिवस पर उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके सिद्धांत “एक जाति , एक धर्म और एक ईश्वर” की धारणा को बताया। विद्यालय की प्रबंधक एवं प्राचार्या डॉ सजीता थंबी ने विद्यार्थियों की सुंदर प्रस्तुति की सराहना करते हुए श्री नारायण गुरु जी के जीवन पर प्रकाश डाला और विद्यालय परिवार को ओणम की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्षा श्रीमती राजम सुधाकरण मैडम , प्रबंधक बंधु एस सजीव , विद्यालय की प्रबंधक एवं प्राचार्या डॉ सजीता थंबी , उपप्राचार्या डॉ बीना संजीव , प्रधानाध्यापिका श्रीमती निशि साजन और विद्यालय परिवार उपस्थित थे।


