



आज पुलिस लाइन दुर्ग में श्री सुखनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, दुर्ग एवं श्री सत्य प्रकाश तिवारी नगर पुलिस अधीक्षक, भिलाई नगर की उपस्थिति में दुर्ग- भिलाई शहर के जोमैटो, स्विग्गी एवं ब्लिकिट आदि कंपनियां जो पार्सल सुविधा उपलब्ध कराती है, के वेण्डर बॉय एवं पान ठेला संचालकों की मीटिंग आयोजित की गई।



मीटिंग में उपस्थित वेंडर बॉयों को समझाइए दिया गया कि वह अपना कार्य सतर्कता से करें । रात्रि में कार्य के दौरान पूर्ण सतर्कता बरते एवं इस दौरान कहीं भी किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों या संदिग्ध व्यक्ति नजर आते हैं तो तत्काल इसकी सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन या डायल 112 को दें ।
इसी प्रकार पान ठेला संचालकों को समझाइए दिया गया कि वह रात्रि में निर्धारित समय तक अपनी दुकान बंद कर ले। नाबालिक बच्चों को धूम्रपान से संबंधित सामग्रियों की बिक्री न करें और न ही प्रतिबंधित सामग्री बिक्री हेतु दुकान में रखी जावे । शैक्षणिक संस्थाओं के आसपास किसी भी स्थिति में धूम्रपान से संबंधित सामग्रियों की बिक्री न किया जावे और ना ही अपनी दुकान के पास अनावश्यक भीड़ लगने दे । असामाजिक तत्वों, संदिग्धों की जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें ।
Jagatbhumi Just another WordPress site
