



भिलाई इस्पात संयंत्र के फायर ब्रिगेड विभाग में वर्षों से लंबित विभागीय पदोन्नति (प्रमोशन) के समाधान पर सभी कर्मचारियों ने बीएसपी वर्कर्स यूनियन, भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्मिक विभाग, विभागीय प्रमुख, तथा केंद्रीय श्रमायुक्त कार्यालय, रायपुर का आभार प्रकट किया है।



कर्मचारियों ने बताया कि वे QBCG के अंतर्गत मिलने वाले प्रमोशन लाभ को लेकर लंबे समय से प्रयासरत थे, लेकिन समाधान नहीं मिलने से वे निराश थे। इस कठिन समय में उन्होंने बीएसपी वर्कर्स यूनियन से संपर्क किया और यूनियन अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता को अपना विषय सौंपा।
दत्ता जी ने कर्मचारियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए इसे पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रबंधन के समक्ष रखा। यूनियन प्रतिनिधिमंडल ने क्रमशः विभाग प्रमुख, सीजीएम (HRD) श्री संदीप माथुर, जीएम (नॉन वर्क्स/IR) श्री जे. एन. ठाकुर, एम.पी.एस. श्री शेखर प्रताप नायक, और एजीएम (पर्सनल-नॉन वर्क्स) श्री नरेंद्र इंगले से मुलाकात कर पूरे मुद्दे को विस्तार से रखा।
समाधान में देरी को देखते हुए यूनियन ने केंद्रीय श्रमायुक्त (RLC) श्री अंकुर शर्मा के समक्ष भी एक विधिवत परिवाद प्रस्तुत किया। अंततः यूनियन के निरंतर और प्रभावशाली प्रयासों से यह जटिल और दीर्घकालिक मुद्दा हल हो सका, और फायर ब्रिगेड कर्मियों को उनका रुका हुआ प्रमोशन प्राप्त हुआ।
इस सफलता के लिए सभी फायर ब्रिगेड कर्मियों ने यूनियन पदाधिकारियों एवं प्रबंधन से भेंट कर उनका आभार जताया। इस अवसर पर यूनियन के वरिष्ठ पदाधिकारी श अमित बर्मन (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), शिव बहादुर सिंह (कार्यकारी महासचिव), दिलेश्वर राव (अतिरिक्त महासचिव), मनोज डडसेना, विमल कांत पांडे, शेख महमूद, प्रदीप सिंह, सुरेश सिंह, एवं राज कुमार सिंह सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
विशेष रूप से यूनियन के उप महासचिव मनोज डडसेना को उनके विशेष प्रयासों के लिए बधाई दी गई, जिनका सहयोग और समर्पण इस प्रक्रिया में अत्यंत सराहनीय रहा।