ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / नए शिक्षा-सत्र के शुभारंभ में विद्यार्थियों का हुआ आत्मीय अभिनंदन

नए शिक्षा-सत्र के शुभारंभ में विद्यार्थियों का हुआ आत्मीय अभिनंदन

दुर्ग, 16 जून 2025/ नई उमंग और उत्साह के साथ 16 जून से स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र का आगाज़ हो चुका है, और सभी विद्यार्थी नए ज्ञान के पथ पर अग्रसर होने को उत्सुक हैं। शिक्षकगण भी पूरी लगन और जोश के साथ बच्चों को पढ़ाने और उनका मार्गदर्शन करने को तैयार हैं। विद्यालय प्रांगण फिर से बच्चों की किलकारियों और चहचहाहट से गूँज उठे है। प्रांगणों में सत्रारंभ कार्यक्रम का उत्साहपूर्ण आयोजन कर विद्यार्थियों का स्वागत किया जा रहा है। इसी कड़ी में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, बोरसी में सोमवार को नए शिक्षण सत्र 2025-26 का शुभारंभ हर्षाेल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों का तिलक लगाकर मिठाई तथा गणवेश वितरित कर आत्मीय स्वागत किया गया। विद्यालय प्रांगण में सत्रारंभ कार्यक्रम का आयोजन कर समस्त विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं दी गईं। इस दौरान बोरसी विद्यालय में वार्ड क्रमांक 52 के पार्षद श्री गुलशन साहू बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए नियमित रूप से पढ़ाई करने और अपने लक्ष्य को पहचान कर मेहनत करने प्रोत्साहित किया। साथ ही विद्यालय में अधोसंरचनात्मक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु सहयोग देने का भी आश्वासन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं विद्यालय की प्रभारी प्रधानपाठक श्रीमती शांता शिवारे ने बच्चों से आत्मअनुशासन, स्वच्छता और समयबद्धता के साथ अध्ययन करने की अपील की। उन्होंने बताया कि शाला में कुल दर्ज संख्या 279 है, जिनमें से लगभग 159 छात्र-छात्राएं सत्र के प्रथम दिन उपस्थित रहे, जो कि एक सराहनीय उपस्थिति है। इसी क्रम में, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पोटियाकला में भी नए सत्र का शुभारंभ हर्षाेल्लास और गरिमामय ढंग से किया गया। आयोजित कार्यक्रम में, सर्व प्रथम मां सरस्वती के पूजाअर्चना कर नव प्रवेशी व अन्य छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर, मिठाई खिलाई गयी तथा शाला गणवेश का वितरण किया गया। सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें नई ऊर्जा और प्रेरणा से ओत-प्रोत किया गया। उक्त कार्यक्रम मुख्य रूप से वार्ड पार्षद श्रीमती हिरौंदी चंदानिया ने उपस्थित होकर बच्चों को नए सत्र के लिए शुभकामनायें दी। इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राकेश साहू, श्रीमती रश्मिनाथ (समग्र शिक्षा विभाग) पार्षद पति प्रेमचंदानिया, प्रधान पाठिका श्रीमती सुलेखा सर्पे एवं समस्त शिक्षिकाऐ एवं पालकगण उपस्थित थे।

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *