ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / हत्या के प्रयास के आरोपी लव कुमार उर्फ लल्लू गिरफ्तार

हत्या के प्रयास के आरोपी लव कुमार उर्फ लल्लू गिरफ्तार

दिनांक 12.06.2025 को थाना भिलाई भट्टी में सूचना मिली कि जिला अस्पताल दुर्ग में दुर्गेश कुमार निवासी एच0एस0सी0एल0 कालोनी तेलहा नाला खुर्सीपार का मारपीट से आहत होकर भर्ती है । सूचना पर तत्काल जिला अस्पताल दुर्ग जाकर आहत दुर्गेश कुमार से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि घटना दिनांक 12.06.2025 के रात्रि करीबन 9.50 बजे सायकल से भिलाई स्टील प्लांट डयूटी जाते समय खुर्सीपार रेल्वे फाटक के आगे रोलिंग गेट के पास प्रार्थी/आहत को आरोपी लव कुमार एवं उसका दोस्त जय कुमार द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर एक राय होकर चाकू तथा डंडा से हत्या करने की नियत से प्राणघातक हमला कर पेट, सिर , हाथ में चोट पहुचाया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना भिलाई भट्टी में अपराध क्रमांक 77/2025 धारा 109(1) , 3(5) बी0एन0एस0 कायम कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना एवं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाने से टीम बनाकर टीम द्वारा आरोपी पता साजी दौरान प्रकरण के आरोपी लव कुमार उर्फ लल्लू उम्र 25 साल पता खुर्सीपार छ0ग0 को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर दिनांक घटना समय को जुर्म करना स्वीकार किया । आरोपी लव कुमार उर्फ लल्लू के द्वारा घटना में प्रयुक्त एक नग धारदार बटन चाकू को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया तथा प्रकरण में धारा 25,27 आर्म्स एक्ट जोड़ी गई। प्रकरण के आरोपी लव कुमार उर्फ लल्लू को दिनांक 13.06.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भिलाई भट्टी राजेश कुमार साहू , सउनि. पुनित राम वर्मा , सउनि. भारत सिंह चौधरी, प्रधान आरक्षक खिलेश्वर साहू, आरक्षक हिरेश साहू , बालेन्द्र द्विवेदी, युगल किशोर देवांगन एवं थाना खुर्सीपार स्टाफ की उल्लेखनीय भूमिका रही।

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *