ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / निगम के कर्मचारियों के साथ गाली गलौज व पत्थर से हमला करने की कोशिश करने वालों को किया गया गिरफ्तार

निगम के कर्मचारियों के साथ गाली गलौज व पत्थर से हमला करने की कोशिश करने वालों को किया गया गिरफ्तार

प्रार्थी मदन मोहन तिवारी उम्र 61 वर्ष साकिन नगर निगम जोन 2 कार्यालय वैशाली नगर ने लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि नगर पालिक निगम भिलाई के वार्ड क्र0-14 शांति नगर मे थाना वैशाली नगर के भवन निर्माण हेतु शासकीय भूमि खसरा क्र0-7941/1 रकबा 1.260 है आबंटित हुआ है, जिसमें राजस्व निरीक्षक कोहका के प्रतिवेदनानुसार 56000 वर्ग फीट की भूमि में कुछ लोगो के द्वारा बाउण्ड्रीवाल/शेड निर्माण/मकान/गार्डन/तार फेसिंग कर अवैध कब्जा किया गया था जिसे हटाने हेतु अतिरिक्त तहसीलदार भिलाई नगर के ज्ञापन के अनुसार कब्जाधारियों को शासकीय जमीन में किये गये कब्जा हटाने पूर्व में 03 बार सूचित करने के उपरांत भी अवैध कब्जा नहीं हटाने से दिनांक 02.06.2025 को पुलिस बल, जोन-02 राजस्व के संयुक्त अमला की उपस्थिति में कार्यवाही किया गया।
उक्त कार्यवाही के दौरान देवेन्द्र विश्वकर्मा के मकान में निवासरत् किरायेदार श्रीमती सलीना एवं श्री सदरूद्दीन अंसारी द्वारा बेदखली कार्यवाही के दौरान निगम कर्मचारियों को गाली गलौज कर, पत्थर तथा डण्डा से हमला करने की कोशिश की गई । रिपोर्ट पर थाना वैशाली नगर में अप0क्र0-161/2025 धारा 296, 221, 132 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले की विवेचना के दौरान थाना वैशाली नगर पुलिस टीम द्वारा आरोपियां सलीना एवं आरोपी सदरूद्दीन अंसारी को पकड़़कर थाना लाया गया। पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया गया । श्रीमती सलीना एवं सदरूउद्दीन अंसारी निवासी शांति नगर भिलाई को धारा 41(1)(बी) जा.फौ के तहत कार्यवाही कर जेल भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना वैशाली नगर पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *