ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / थाना उतई पुलिस ने लूट के आरोपियों को किया गिरफ्तार

थाना उतई पुलिस ने लूट के आरोपियों को किया गिरफ्तार

प्रार्थी श्माम लाल साहू पिता मान सिंग साहू उम्र 48 साल साकिन अण्डा थाना अण्डा जिला दुर्ग ने थाना उत्ई उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश किया कि दिनाक 24.05. 25 को अपने काम से अपने मजदुर पुजा राजपुत के साथ घर जा रहा था गर्व कालेज के पास साईड देखने गया था बरसात होने से वही रुक गया तभी तीन लडके आये और प्रार्थी को अश्लील गाली गलौच कर हाथ मुक्के से मारपीट कर कटर से मार देगे डराकर प्रार्थी के जेब से पर्स निकालकर लुटकर भाग गये भागने के बाद पुजा राजपुत ने बतायी कि तीन लडको में दो लडके ग्राम पुरई के गोविद यादव और घुघरू यादव है एक लड़के को नही जानती प्रार्थी के शिकायत पर आरोपीयो के विरूद्व अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया है आरोपीयो कि पतासाजी कर आरोपी सकुनत मे मिलने पर पुछताछ मे एक अन्य आरोपी राजवीर के साथ घटना कारित करना बताने पर आरोपीयो को हिरासत मे लेकर थाना लाया गया गवाहो के समक्ष आरोपीयो को पुछताछ मे दिनाक 24.05.24 को प्रार्थी को मारपीट कर डराकर प्रार्थी के पर्स को लुट करना कबुल किया गया आरोपी मोतीराम यादव उर्फ घुघरू के पेश करने पर घटना के समय रखे कटर एक नग, आरोपी गोविन्द यादव के पास से लुट के रकम का बचत 100 / रूपये और आरोपी राजवीर राजपुत से घटना को जिस मोबाईल में विडियो बनाया है मोबाईल पेश करने पर गवाहो के समक्ष जप्त किया गया है आरोपीयो के विरूद्व साक्ष्य पाये जाने से आरोपीयो को समय सदर मे गिरप्तार कर गिरप्तारी कि सुचना परिजनो को दिया गया है।

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *