ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने ली भिलाई इस्पात संयंत्र के ट्रेड यूनियनों की बैठक

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने ली भिलाई इस्पात संयंत्र के ट्रेड यूनियनों की बैठक

पुलिस नियंत्रण कक्ष भिलाई में भिलाई इस्पात संयंत्र के ट्रेड यूनियन पदाधिकारियों का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल जिला दुर्ग द्वारा बैठक लिया गया। उक्त बैठक में भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त कर उनके संगठनों की संगठनात्मक जानकारी, ठेका श्रमिकों के संबंध में जानकारी, गेट पास बनाने की प्रक्रिया व विभिन्न दस्तावेजों में पुलिस वैरिफिकेशन को अनिवार्य किये जाने तथा अवैध अप्रवासियों के ठेका श्रमिक के रूप में कार्यरत कर्मचारियों की जानकारी साझा करने के लिए निर्देशित किया गया तथा अवैध अप्रवासिय के गतिविधयों की जानकारी संबंधित थाना को तत्काल सूचना देने हेतु निर्देशित किया गया ।

उक्त बैठक में इंटक, बी.एम.एस., सीटू, एच.एम.एस. इस्पात श्रमिक मंच, ऑफिसर्स एसोसिएशन एवं भिलाई इस्पात संयंत्र के अन्य यूनियन के पदधिकारी व उनके प्रतिनिधि शामिल हुए। यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा सुझाव भी दिये गये जिसमें बोरिया गेट में पुलिस सहायता केन्द्र और टाउनशिप में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सुझाव को लेकर आश्वस्त किया कि सभी विषयों में ध्यान दिया जायेगा और समस्याओं को दूर किया जायेगा।
अवैध अप्रवासी व्यक्तियों की सूचना देने के लिए एसटीएफ का नंबर 9827166418 एवं 9479241784 भी जारी किया गया जिसमे जानकारी देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *