



पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ अभियान के तहत मुखबिर सूचना मिली कि नदी रोड गंजपारा नयापारा मोड़ दुर्ग के पास कोई व्यक्ति अवैध रूप से शराब अपने पास रखकर बेच रहा है। सूचना पर रेड कार्यवाही कर मौके पर जाकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम दुष्यंत कुमार चंद्राकर उम्र 20 साल निवासी चंदखुरी सत्ती चैक थाना पुलगांव जिला दुर्ग बताया जिसके कब्जे से 60 नग देशी शोले मसाला मदिरा पौव्वा प्रत्येक में 180-180 एम.एल. क्षमता वाली काँच की शीशी में कुल 10.800 बल्क लीटर कुल कीमती 6,000/- रू. एवं शराब बिक्री रकम 310/- रू. व मोटर सायकल ब्ळ 07 ब्ड 4476 कीमती 30,000/- रू. कुल जुमला कीमती 36,310/- रू. को मुताबिक जप्ती पत्रक के गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 250/2025, धारा 34(2) आबकारी अधिनियम कायम कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक ममता अली शर्मा, सउनि रामकृष्ण तिवारी, आर. हरीश राव, सतीश वानखेड़े की सराहनीय भूमिका रही।



Jagatbhumi Just another WordPress site
