ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / मैत्री विद्या निकेतन,पाटन के छात्रों का सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन

मैत्री विद्या निकेतन,पाटन के छात्रों का सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन

मैत्री विद्या निकेतन इंग्लिश मीडियम स्कूल, पाटन ने कक्षा 12वी एवं 10वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024-25 में शानदार परिणाम प्राप्त किए हैं। कक्षा 12वी वाणिज्य विषय में विभा देवांगन ने 93.6%, ईशा निर्मलकर ने 92.8%, सौभाग्य वर्मा ने 92.4%, और ओजस्वी वर्मा ने 86.6% अंक प्राप्त किए वही विज्ञान संकाय में सनत कुमार पांडा ने 90%, आदित्य ढिल् ने 87.8%, वेदिका मढरिया ने 86.8%, डेविड भारद्वाज ने 86.2%, मयंक कश्यप ने 85.4% अंक प्राप्त किये हैं।
कक्षा 10वीं में आर्य सिन्हा ने 88%, इशिका वर्मा ने 86%, संजय बिनायक ने 82.4%, तुषार वर्मा ने 81.6% और आरवी चंद्राकर 80% ने अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम गौरान्वित किया |
मेका की अध्यक्षा श्रीमती राजम सुधाकरन, निदेशक डॉ. सजीथा थंबी, श्री एस. सजीव और श्री एस. साजन, एवं प्राचार्या श्रीमती अम्बिली सुगाथा सहित सभी शिक्षकों एवं विद्यालय परिवार ने छात्रों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं शुभकामनाएं दीं।

class 10 toppers pdf

class 12 toppers pdf

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *