



मार्ग में दुर्घटना या स्वास्थ्य खराब होने की स्थिति में घायलों, पीड़ितों को आपातकालीन स्थिति में तत्काल प्राथमिक उपचार दिए जाने के उद्देश्य से आज पुलिस कण्ट्रोल रूम सेक्टर-6 भिलाई में डॉयल 112 एवं जिले की पुलिस पेट्रोलिंग स्टॉफ की कार्यशाला एवं प्रशिक्षण का आयोजन किया गया ।



उक्त कार्यशाला एवं प्रशिक्षण में पुलिस अस्पताल, दुर्ग के डॉ. सुधीर गांगेय, डॉ. ए.पी. सावंत एवं उनकी टीम व्दारा उपस्थित कर्मचारियों को दुर्घटना एवं आपातकालीन स्थिति में घायलों एवं पीड़ितों को दिए जाने वाले प्राथमिक उपचार के संबंध में सैधान्तिक रूप से बताया जाकर, डेमो करके दिखाया गया। इसी प्रकार हार्ट अटैक के दौरान मरीज को किस प्रकार सीपीआर दिया जाना चाहिए डेमो करके दिखाया गया और उपस्थित कर्मचारियों से भी इसका प्रशिक्षण कराया गया ।
उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला में श्री सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, दुर्ग, श्री चन्द्र प्रकाश तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक, लाईन, श्री नीलकंठ वर्मा, रक्षित निरीक्षक दुर्ग एवं जिले के डॉयल 112 एवं पुलिस पेट्रोलिंग स्टाफ उपस्थित रहे ।
Jagatbhumi Just another WordPress site
