ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / शिक्षक कालोनी नूतन चौक भिलाई में हुई लाखों के जेवरात चोरी के आरोपी 24 घंटे के अंदर पुलिस की गिरफ्त में

शिक्षक कालोनी नूतन चौक भिलाई में हुई लाखों के जेवरात चोरी के आरोपी 24 घंटे के अंदर पुलिस की गिरफ्त में

प्रार्थिया राधिका हरदेल पति विजय कुमार हरदेल उम्र 41 साल पता नूतन चौक शिक्षक कालोनी भिलाई 3 थाना पुरानी भिलाई जिला दुर्ग द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 29.03.2025 के सुबह 11.00 बजे से 14.04.2025 के सुबह 10.00 बजे के मध्य किसी अज्ञात चोर द्वारा प्रार्थिया के घर अंदर प्रवेश कर आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात जुमला कीमती करीबन 785000/- रूपये व उसके साथ रखे बिल को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ला के निर्देषन, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (षहर) श्री सुखनंदन राठौर व नगर पुलिस अधीक्षक छावनी श्री हरिश पाटिल के मार्गदर्षन में तत्काल पुलिस टीम गठीत कर अज्ञात आरोपी एवं माल चोरी गये सोने चांदी के जेवरात की पतासाजी हेतु लगाया गया था।
दौरान पता साजी प्रार्थिया के देवर का लड़का अपचारी को संदेह के आधार पर पूछताछ किया जिसने सोने चांदी के जेवरात आलमारी से निकालकर चोरी कर अपने अन्य साथी अपचारी बालक को बिक्री कर रकम देने के लिए दे दिया, साथी अपचारी बालक द्वारा अपने पिता संतोष दुलानी जिसका सोने चांदी का दुकान था ले जाकर दे दिया। सोने चांदी के जेवरात में से संतोष दुलानी ने एक सोने का बिस्किट वजनी करीबन 15 ग्राम को गिरवी रख प्राप्त राशि 140000 रू में से 130000 रू अपने बेटे को अपने दोस्त अपचारी बालक को देने के लिए दे दिया बताया। सभी का मेमोरेण्डम कथन लेकर चांदी के पूरे जेवरात कुल 740.33 ग्राम व सोने के पूरे जेवरात कुल 326.986 ग्राम बरामद कर संतोष दुलानी से जप्त किया गया। अपचारी बालक एवं अभियुक्त का कृत्य अपराध धारा का पाये जाने से अपचारी बालकों को माननीय किशोर न्याय बोर्ड दुर्ग एवं अभियुक्त संतोष दुलानी को माननीय जेएमएफसी न्यायालय भिलाई 03 के समक्ष पेश किया जायेगा।

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *