ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / संपत्ति बंटवारे को लेकर सुपेला में दो भाइयों के परिवार में खूनी संघर्ष

संपत्ति बंटवारे को लेकर सुपेला में दो भाइयों के परिवार में खूनी संघर्ष

भिलाई नगर। सुपेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत कमला मेडिकल सुपेला के पास अदालत लकड़ी टाल के मालिकों के बीच संपत्ति बंटवारे को लेकर रविवार देर रात जमकर मारपीट हो गई। इसमें दोनों पक्ष से टंगिया और लाठी-डंडे चले। जिससे 6 लोगों को चोटें आई हैं। जबकि 3 लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है।

सुपेला पुलिस के मुताबिक, अदालत लकड़ी टाल के मालिक अदालत चौहान के 4 बेटे नरेश चौहान, कैलाश चौहान, संजय चौहान और गणेश चौहान हैं। अपने जिंदा रहते अदालत ने चारों बेटों को संयुक्त परिवार में रखा और संपत्ति को बांटने नहीं दिया। परंतु उनकी मृत्यु के पश्चात बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। गणेश चौहान के बेटे जितेंद्र चौहान ने बताया कि, उनके बीच यह झगड़ा पिछले 15 सालों से चला आ रहा है। उसके पिता के तीन भाई नरेश, कैलाश और संजय मिलकर उसके पिता को संपत्ति का हिस्सा नहीं देना चाहते हैं।
मामला न्यायालय तक पहुंच गया और गणेश चौहान को हिस्सा देने के लिए न्यायालय ने भी आदेश दे दिया, लेकिन उसके चाचा उन्हें हिस्सा नहीं दे रहे हैं। इसे लेकर उनके बीच कई बार झगड़ा और मारपीट हो चुकी है।

वहीं, दूसरे पक्ष से आशीष चौहान का कहना है कि, वो अपने पिता की रजिस्ट्री जमीन पर लकड़ी का व्यवसाय करते हैं। गणेश चौहान उस पर कब्जा जमा रहा है। ये मामला हाईकोर्ट में चल रहा है। रात में गणेश चौहान लकड़ी लेकर आया और उनकी जमीन पर रख दिया, जब उसने लकड़ी हटाने के लिए कहा तो उसने हमला कर दिया। इसमें कई लोगों को चोटें आर्ट हैं।

दोनों ही पक्षों की ओर से चले लाठी डंडे

रविवार रात भी परिवार के सदस्यों के बीच विवाद बढ़ गया। जिससे दोनों तरफ से महिला-पुरुष ने डंडे और टंगिया लेकर एक-दूसरे पर हमला कर दिया। इसमें दोनों पक्ष से तीन-तीन लोगों को चोट आई है। जिसमें तीन को रेफर किया गया है, तो तीन की हालत सामान्य बनी हुई है।

आधा दर्जन से ज्यादा हुए घायल

इस घटना में नरेश, कैलाश और संजय की तरफ से केदालती देवी, आशीष और अभिषेक चौहान को चोट आई है। वहीं, गणेश चौहान की तरफ से उनके बेटा जितेंद्र चौहान, सत्या देवी और राजेश चौहान घायल हुए हैं। जितेद्र चौहान उम्र 31 साल की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 0312/25 के तहत आरोपी केदालती चौहान , अनिता चौहान , आशीष चौहान , अभि‍षेक चौहान के खिलाफ 115(2)-BNS, 118(1)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 324(2)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। दूसरे पक्ष में आशीष चौहान उम्र 24 साल की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 0313/25 के तहत गणेश चौहान , जितेद्र चौहान , राजेश चौहान , सत्‍या देवी के खिलाफ 115(2)-BNS, 118(1)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *