ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने दुर्ग जनपद पंचायत अध्यक्ष में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किया

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने दुर्ग जनपद पंचायत अध्यक्ष में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किया

मिठाई बांटकर, आतिश बाजी और डोल नांगरे बजाकर जीत की ख़ुशी का इज़हार किया

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनपद सदस्य का निर्वाचित होने के बाद निर्वाचित जनपद सदस्य जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का चुनाव करते हैं आज दुर्ग जनपद पंचायत सभागार में निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न हुई जिसमें भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी जनपद पंचायत अध्यक्ष पद के रूप कुलेश्वरी सुखदेव देवांगन ने अध्यक्ष पद के लिए नामांक भरा और 13 वोट मिले और विजयी हुए व भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर जिला भाजपा कार्यालय पर दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर व भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक एवं कार्यकर्ता ने भव्य स्वागत अभिनंदन किया मिठाई बांटकर, आतिश बाजी और डोल नांगरे बजाकर जीत की ख़ुशी का इज़हार कियाऔर हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किया

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा यह शानदार विजय जनता के विश्वास और विकास की नीति की पुष्टि ,करती ,है,यह ,जीत,क्षेत्र ,के, समग्र विकासऔर,जनकल्ण की नई दिशा तय करेगी।

प्रदेश के नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव में भाजपा ऐतिहासिक जीत दर्ज किया है सभी नगर निगम में हमारे महापौर चुनाव जीत कर आए हैं
भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं ने जिस तरह डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया, जिस तरह संगठन ने कुशल रणनीति के तहत इस चुनाव में भी भागीदारी की यह निर्णायक परिणाम उसी की है। भाजपा सरकार के कार्यों से जो जन विश्वास बढ़ा। हम और अधिक उत्साह के साथ जनाआकांक्षाओं पर खरा उतरने परिश्रम की पराकाष्ठा करेंगे। पुनःसभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता एवं नवनिर्वाचित जनपद सदस्य उपस्थित रहे।

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *