



भिलाई-दुर्ग / छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने आगामी चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संचालित करने के लिए पांच प्रतिष्ठित व्यक्तियों को चुनाव निर्वाचन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है। इस नियुक्ति के तहत गिरीश बंसल, बंशी अग्रवाल, देविंदर सिंह भाटिया, शिवराज शुक्ला और दिलीप अग्रवाल को चुनाव प्रक्रिया की देखरेख और संचालन का जिम्मा सौंपा गया है।



गिरीश बंसल और बंशी अग्रवाल व्यापार जगत में अपने उत्कृष्ट योगदान के लिए जाने जाते हैं, जबकि शिक्षाविद देविंदर सिंह भाटिया ने शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए जाने जाते है। शिवराज शुक्ला और दिलीप अग्रवाल सामाजिक और औद्योगिक क्षेत्र के प्रतिष्ठित नाम हैं। नियुक्त अधिकारियों का व्यापक अनुभव और ईमानदारी चुनाव प्रक्रिया को विश्वसनीय और प्रभावी बनाएगी।
चुनाव अधिकारियों ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि भिलाई-दुर्ग चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव दो अलग-अलग तिथियों पर आयोजित किए जाएंगे। मतदान केंद्र अग्रेसन भवन, सेक्टर 6, भिलाई में स्थापित किया गया है।
चुनाव प्रक्रिया के तहत दुर्ग, बेमेतरा और कबीरधम क्षेत्र के मतदाता 20 अप्रैल 2025, रविवार को मतदान करेंगे, जबकि भिलाई क्षेत्र के मतदाता 21 अप्रैल 2025, सोमवार को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव में भिलाई क्षेत्र से कुल 3,137 मतदाता और दुर्ग क्षेत्र से 1,684 मतदाता भाग लेंगे। दिनांक 23 जुलाई 2025 तक सदस्यता प्राप्त सदस्यों को ही “चैम्बर चुनाव 2025” में मतदान की पात्रता होगी।
चुनाव प्रक्रिया को सुचारू और पारदर्शी बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां प्रारम्भ कर दी है। चुनाव अधिकारियों ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि बड़ी संख्या में भाग लेकर चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाएं।
समस्त सदस्यों को चुनाव की सूचना का पत्र डाक द्वारा भेजा जा रहा है एवं चैंबर की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। “चैम्बर चुनाव 2025” की प्रारंभिक मतदाता सूची, अंतिम मतदाता सूची सहित एवं अन्य ताजा जानकारियों के लिए चैम्बर की वेब साईट www.cgchamber.org पर विजिट करते रहें।