ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / चौहान ग्रीनवेली में महिला सिक्युरिटी गार्ड से छेड़छाड़ करने वाले 04 आरोपी गिरफतार

चौहान ग्रीनवेली में महिला सिक्युरिटी गार्ड से छेड़छाड़ करने वाले 04 आरोपी गिरफतार

दिनांक 02/02/2025 को प्रार्थीया ने लिखित शिकायत आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि यह दिनांक 01/02/2025 के रात्रि 09ः00 बजे प्रातः 09ः00 बजे के मध्य यह घटना स्थल ग्रीनवेली कालोनी मेन गेट के पास चौकी स्मृतिनगर कि रिपोर्ट पर अपराध क्र. 141/25 धारा 74,296,351(2),3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण महिला संबंधी अपराध होने से गंभीरता को देखते हुए तत्काल श्रीमान् पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला (भापुसे) एवं श्रीमान् अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री सुखनंदन राठौर के निर्देशन एवं श्रीमान् नगर पुलिस अधीक्षक श्री सत्यप्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन में आरोपी की पतातलाश हेतु निरीक्षक राजेश मिश्रा थाना प्रभारी सुपेला, उप निरीक्षक गुरविन्दर सिंह संधू के द्वारा टीम गठित कर आरोपी एसयूव्ही कार क्र. सीजी 04 एलके 0110 में सवार सौम्यदीप, लखवीर सिंह, तेजपाल सिंह एवं अनंत शर्मा को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जिसके द्वारा दिनांक घटना समय सदर को जुर्म घटित करना स्वीकार किये, आरोपी के कब्जे से एसयूव्ही कार क्र. सीजी 04 एलके 0110 को पेश करने पर समक्ष गवाहान वजह सबूत मे जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपीगण 01. श्री सौम्यदीप सिंह पिता संजय पाण्डेय उम्र 20 साल साकिन अनुष्ठा रेसिडेसी प्लाट नं 15 जुनवानी चौकी स्मृति नगर 02.श्री अंनत शर्मा पिता शेषनारायण शर्मा उम्र 20 साल साकिन नयापारा वार्ड क्रमांक 01 दुर्ग थाना दुर्ग 03.तेजपाल सिंग उर्फ तेजी पिता हरदेव सिंग उम्र 27 साल साकिन दीनदयाल कालोनी जुनवानी चौकी स्मृति नगर 4.लखवीर सिंग उर्फ लक्की पिता सत्यजीत सिंग उम्र 19 साल साकिन चौहान ग्रीन वैली डी- 11 फ्लोर जुनवानी चौकी स्मृति नगर थाना सुपेला को तत्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के अंदर गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश मिश्रा थाना प्रभारी सुपेला, उप निरीक्षक गुरविन्दर सिंह संधू चौकी प्रभारी स्मृति नगर, प्रआर अनुप कुमार साहू, प्रआर राकेश निर्मलकर, प्रआर मो. अहफाज खान, प्रआर. आत्मानंद कोसरे, म. प्रआर संगीता गायकवाड़, कमल नारायण, हर्षित शुक्ला, जी.लक्ष्मी नारायण, सविन्दर सिंह, अनिकेत चंद्राकर की कार्यवाही में सराहनीय योगदान रहा।

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *