ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / सुपेला संडे बाजार में सड़क पर बैठे विक्रेताओं पर हुई कार्रवाई

सुपेला संडे बाजार में सड़क पर बैठे विक्रेताओं पर हुई कार्रवाई

भिलाई, नगर पालीक निगम भिलाई क्षेत्र का सुपेला बाजार प्रमुख व्यस्ततम बाजारों में से एक है। रविवार के दिन साप्ताहिक बाजार लगता है। जिसमें बहुत सारे खुदरा व्यापारियों द्वारा सड़क के ऊपर सामान बेचकर के व्यापार किया जाता है। यह 1 दिन व्यापार होता है। हजारों लोग आकर के खरीदारी करते हैं। जिसमें बाहर से भी व्यापारी आकर के अपना सामान भेजते हैं। व्यस्ततम मार्ग होने के कारण सड़क पर पसरा लगा करके बेचने से ट्रैफिक व्यवस्था बाधित होती है। नगर निगम भिलाई द्वारा अभियान चला करके उसे व्यवस्थित किया जाता है। फिर भी लोग आदतन मजबूर बाज नहीं आते हैं। आयुक्त राजीव कुमार पांडे के निर्देश पर शनिवार के दिन नगर निगम के राजस्व विभाग का दल जाकर के सड़क पर चूने से मार्किंग किया था। सभी व्यापारियों को चेताया कि कोई भी लाइनिंग से बाहर व्यापार नहीं करेगा। आज प्रातः नगर निगम का अमला जोन आयुक्त अजय सिंह राजपूत, ऐसा लहरे के उपस्थिति में करवाई किया। जो व्यापारी अंदर में व्यापार कर रहे थे उनको समझाइए दी गई, जो फल, कपड़ा, प्लास्टिक सामान, चना मुरा, सब्जी बेचने वाले सड़क के ऊपर व्यापार कर रहे थे। उनको हटाया गया। सुपेला अंडर ब्रिज से शुरू करके गदा चौक तक पूरे सड़क के दोनों कार्रवाई की गई। नगर निगम की गाड़ी मुनादी करते हुए जा रही थी। सभी व्यापारियों को समझाइए दे रही थी कि सब लोग अपने हद में व्यापार करें कोई भी सड़क पर आवागमन बाधित नहीं करेगा।

वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, महापौर नीरज पाल ने व्यापारियों से आग्रह किया है कि व्यवस्था में सहयोग करें कोई भी यातायात व्यवस्था बाधित न करें, सड़क के ऊपर गाड़ी ना खड़ा करें, एक साइड में व्यापार करें। सड़क पर व्यापार करने से सबको परेशानी होती है। सभी से सहयोग अपेक्षा है। कार्रवाई के दौरान सहायक राजस्व अधिकारी प्रसन्न तिवारी, शरद दुबे, जेपी तिवारी, बालकृष्ण नायडू, तोड़फोड़ प्रभारी हरिओम गुप्ता, स्वच्छता निरीक्षक कमलेश द्विवेदी, गुप्ता नंद तिवारी, निरंजन असाटी, नंदू, अंजनी सिंह कन्हैया यादव, मंगल जांगड़े विष्णु सोनी आदि उपस्थित रहे। जनसंपर्क विभाग नगर पालिका निगम भिलाई

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *