ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / दसों उंगलियों में अंगूठी पहनकर भागा चोर, मोबाइल पर दुकान में चोरी होते देखता रहा दुकानदार

दसों उंगलियों में अंगूठी पहनकर भागा चोर, मोबाइल पर दुकान में चोरी होते देखता रहा दुकानदार

भिलाई। शहर में बुधवार को ज्वेलरी शॉप में चोरी का मामला सामने आया। दुकानदार खुद मोबाइल में अटैच सीसीटीवी फुटेज को लाइव देखता रहा, लेकिन कुछ नहीं कर सका। एक अज्ञात शख्स अपनी दसों उंगलियों में सोने की 10 अंगूठी पहनकर निकल भागा।

सूचना मिलते ही दुर्ग कोतवाली, साइबर व क्राइम यूनिट की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। अज्ञात शख्स का पूरा हुलिया सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है। इस वारदात से गया नगर में दहशत का माहौल है।

पीड़ित आनंद अग्रवाल के हवाले से दुर्ग कोतवाली पुलिस ने बताया कि उनकी गया नगर उरला मुख्य मार्ग पर बालाजी ज्वेलर्स नाम से ज्वेलरी शॉप है। घर भी दुकान से लगा हुआ है। बुधवार दोपहर आनंद पत्नी के साथ मोटर साइकिल से सेक्टर-नौ अस्पताल गए थे।

naidunia_image

महिला कर्मचारी से अंगूठी दिखाने को बोला

दुकान में एक महिला कर्मचारी थी। दोपहर करीब ढाई से तीन बजे के बीच एक अज्ञात शख्स दुकान में पहुंचा। उसने महिला कर्मचारी से सोने की अंगूठी दिखाने को कहा था। दो तीन बार महिला कर्मचारी ने सोने की अंगूठी दिखाई।

दसों उंगलियों में सोने की अंगूठी पहनकर भागा

  • उसके बाद अज्ञात शख्स सोने की अंगूठी वाली ट्रे से अंगूठी निकालकर अपनी सभी उंगलियों में पहनने लगा। कर्मचारी कुछ समझ पाती, तब तक अज्ञात शख्स 10 उंगलियों में अंगूठी पहनकर दुकान से निकल भागा। कर्मचारी ने दुकान से निकलकर चीख पुकार मचाई।
  • लोगों बीच में से अज्ञात शख्स दुकान के बाजू में स्थित गली से निकलकर भाग गया। कुछ लोगों का कहना है कि गली में दो लोग बाइक लेकर खड़े थे। इसी से ही अज्ञात शख्स भाग निकला।

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *